अगले कुछ महीनो तक कांग्रेस पार्टी, मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार को कोई तनाव नहीं देगी क्योंकि पार्टी के अंदर भारी तनाव फैल गया है। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने दंगल में अपना पांव जमा दिया है और वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को ललकारा है।
कांग्रेस कार्यकर्ता कमलनाथ की वापसी चाहते हैं, मीडिया रिपोर्ट्स
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से जीतू पटवारी अपने अहंकार में घूम रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के साथ कोऑर्डिनेशन के चक्कर में अपनी पहचान खो चुके हैं। इसी मौके का फायदा उठाने के लिए कमलनाथ पिछले तीन दिन भोपाल में थे। कमलनाथ मीडिया मैनेज करने में माहिर है। कोई वीडियो एविडेंस नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि, हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ से अपील की है कि वह, आगे बढ़कर कांग्रेस पार्टी की बागडोर संभाले। इतनी बड़ी पार्टी चलाना जीतू पटवारी के बस की बात नहीं है।
मैसेज लाउड एंड क्लियर है। कमलनाथ ने दंगल सजा दिया है। अखाड़े में आकर खड़े हो गए हैं और जीतू पटवारी को ललकार रहे हैं। अब देखना यह है कि जीतू पटवारी और उनके समर्थक, कमलनाथ और उनके समर्थकों को क्या जवाब देते हैं और सबसे बड़ी बात की दिल्ली में हाई कमान के सामने कौन किसका पत्तल काटने में सफल होता है।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।