मध्य प्रदेश के शासकीय स्कूलों में सत्र 2024-25 मेंअतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया एक बड़ा मुद्दा बनती जा रही है। GFMS PORTAL पर आज एक महत्वपूर्ण सूचना जारी कर अतिथि शिक्षक भर्ती की डेट को सातवीं बार आगे बढ़ाया गया है यानी अब मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षक की नौकरी पाना भी काफी मुश्किल हो गया है।
अतिथि शिक्षक सत्र 2024-25 की भर्ती प्रक्रिया की डेट सातवीं बार बढ़ाई गई
DPI ,लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश के आदेश अनुसार जीएफएमएस पोर्टल पर महत्वपूर्ण सूचना जारी कर अतिथि शिक्षकों की जीएफएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन JOINING एवं शाला प्रभारी द्वारा ऑनलाइन सत्यापन के लिए 28 अगस्त 2024 तक का समय निर्धारित किया है।
अतिथि शिक्षक भविष्य भगवान भरोसे
सातवीं बार सूचना जारी कर LAST DATE बढ़ाने के बाद भी अतिथि शिक्षक जॉइनिंग की प्रक्रिया संपन्न हो पाती है या नहीं, या अतिथि शिक्षक ऐसे ही दर-दर की ठोकरे खाते रहेंगे। पहले अतिथि शिक्षकों को उम्मीद थी कि वे 15 अगस्त 2024 अपने स्कूल में मनाएंगे। इसके बाद से लगातार डेट बढ़ती ही जा रही है और अगस्त का महीना भी अब खत्म होने को है। अब देखते हैं कि शिक्षक दिवस तक अतिथि शिक्षक अपने स्कूल में पहुंच पाते हैं या नहीं।
विनम्र निवेदन 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।