मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अतिशेष शिक्षकों की नवीन पदस्थापना हेतु आयोजित काउंसलिंग में बुलाए गए शिक्षकों के सवालों का जवाब, जिला शिक्षा अधिकारी नहीं दे पाए और उन्होंने बुधवार की काउंसलिंग को स्थगित कर दिया। सभी शिक्षकों को गुरुवार को वापस बुलाया गया है। इसके कारण तनाव की स्थिति बन गई है। भोपाल जिले में जिला शिक्षा अधिकारी ने टोटल 1115 शिक्षकों को सरप्लस बताया है जिन्हें किसी दूसरे स्कूल में पोस्टेड किया जाना है।
बिना तैयारी के पूरे जिले से शिक्षक बुला लिए
आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश के अनुसार बुधवार को प्रदेशभर में अतिशेष शिक्षकों के लिए काउंसिलिंग का आयोजन किया गया है। ताकि उन्हें च्वाइस के आधार पर उन स्कूलों में पदस्थ किया जा सके, जहां शिक्षकों की कमी है। काउंसिलिंग में सहायक और प्राथमिक शिक्षकों को बुलाया गया था। भोपाल की काउंसिलिंग में भी शिक्षक पहुंचे। इनमें सुदूर अंचल में पदस्थ महिला शिक्षक भी शामिल हुईं, जिनके नाम अतिशेष की सूची में हैं।
शिक्षक संगठन पहले दिन से आपत्ति जता रहे हैं
अतिशेष की सूची में विसंगति को लेकर मंगलवार को ही विभिन्न शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि आयुक्त लोक शिक्षण से मिले थे और उन्होंने सभी डीईओ को आदेश दिए थे कि पहले शिक्षकों के दावे-आपत्ति का निराकरण किया जाए। इसके बाद ही पदस्थापना की कार्यवाही की जाए। भोपाल की काउंसिलिंग में सहायक शिक्षकों ने सूची में विसंगतियों की भरमार गिना दीं। इतना ही नहीं, लगभग सभी शिक्षकों ने दावे-आपत्ति प्रस्तुत कर दिए। जिनका निराकरण करने के लिए डीईओ को प्राथमिक शिक्षकों की काउंसिलिंग एक दिन आगे बढ़ानी पड़ी।
90 किमी दूर से आए हैं, कल कैसे आएंगे
बैरसिया विकासखंड के नजीराबाद एवं उससे भी आगे से आई खासकर महिला शिक्षकों ने काउंसिलिंग एक दिन आगे बढ़ाने पर आपत्ति ली है। उनका कहना है कि 80 और 90 किमी दूर से आए और यहां कहा गया कि कल आना, यह गलत है। यदि डीईओ काउंसिलिंग से संबंधित सभी व्यवस्थाएं नहीं कर पा रहे थे, तो पहले बता देते, हमें दो दिन तो नहीं भागना पड़ता। बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हुई और हमें भी दो दिन परेशान होना पड़ेगा।
संकुल प्राचार्यों की टीम कर रही परीक्षण
सूची में विसंगति को लेकर डीईओ ने संकुल प्राचार्यों की टीम गठित की है, जो अतिशेष शिक्षकों से प्राप्त दावे-आपत्तियों का परीक्षण कर उनका निराकरण कर रहे हैं। गुरुवार को भी यही प्रक्रिया रहेगी। विनम्र निवेदन 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।