राजनीति में व्यक्ति कितना कमजोर और कितना स्वार्थी हो जाता है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस पार्टी श्री पीसी शर्मा को ब्राह्मण समाज का नेता बताती है लेकिन बीते रोज उन्हीं के सामने, भरे मंच पर ब्राह्मणों को कोसा गया और ब्राह्मण समाज के लिए निर्धारित कोटे में लाभ पाने वाले पीसी शर्मा मंच पर चुपचाप बैठे रहे।
पीसी शर्मा मंच पर मौजूद थे
भोपाल में इन दिनों कांग्रेस पार्टी का साप्ताहिक विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम चल रहा है। दो दिन पहले एसटी-एससी डिपार्टमेंट का विरोध प्रदर्शन था। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा को भेज दिया था। वह मंच पर मौजूद थे। अनुसूचित जाति और जनजाति के नेताओं ने मंच से सरकार को टारगेट किया। अपनी-अपनी जातियों की समस्याओं के बारे में बताया। फिर एक और नेता है जो शायद पत्रकार भी थे।
SCST नेताओं ने कविता पाठ कर रहे पत्रकार को टोका
कविता पाठ कर दलित-आदिवासियों के साथ होने वाले भेदभाव, छुआछूत का जिक्र कविता के रूप में करने लगे। कविता पाठ करते-करते उन्होंने ब्राह्मणों को भी कोसना चालू कर दिया। पूर्व मंत्री जी बैठे-बैठे सब कुछ सुनते रहे। आपत्ति तो दूर की बात असहज भी नहीं हुए। हालांकि मंच पर मौजूद अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के कुछ दूसरे नेताओं को पूर्व मंत्री की मौजूदगी का ख्याल हुआ, उन्होंने कविता सुना रहे नेताजी को टोका। वह भी तत्काल समझ गए और ट्रैक बदल दिया।
अब यह घटनाक्रम राजनीति और ब्राह्मण समाज की सुर्खियों में है। इस विषय में प्रतिक्रिया जानने के लिए श्री पीसी शर्मा को फोन कॉल किया था परंतु प्रश्न सुनने के बाद उन्होंने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।