माननीय मुख्यमंत्री जी, मध्य प्रदेश शासन; शिक्षामंत्री जी, मुख्यसचिव जी, शिक्षा विभाग; आयुक्त लोक शिक्षंण, आपकी नीति, नियम,आदेश से शोषित अतिथि शिक्षक की व्यथा सुनने की कृपा करें।
कमलनाथ सरकार की नीति के कारण अनुभवी अतिथि शिक्षक बेरोजगार हो गए
भाजपा द्वारा 2006-7 से बनाए गए अ.शि. अल्प मानदेय 2500/3500/4500-वर्ग 1,2,3 में शिक्षंण कार्य लगातार किए परंतु 2018-19 में कांग्रेस की सरकार बनी और कमलनाथ जी मुख्य मंत्री बने। उन्होने नियम विरुद्ध सिर्फ अपने शासनकाल वर्ष 2018-19 में कार्यरत अतिथि शिक्षक को भर्ती में 25 बोनस अंक दे दिए, जिससे जो अतिथि शिक्षक 10-15 साल से काम कर रहे थे परंतु बीमारी, एक्सीडेंट,अन्य कारण से वर्ष 2018-19 में काम न करने के कारंण उन्हें 25 बोनस अंक नही मिला और वो हमेशा के लिए बाहर होकर बेरोजगार हो गए।
कृपया कमलनाथ सरकार वाले बोनस अंक निरस्त कर दीजिए
निवेदन है कि 2018-19 वर्ष में दिए गए बोनस को निरस्त कर प्रति वर्ष अध्यापन के हिसाब से बोनस अंक प्रदान करें, जिससे समानता बनी रहे व सरकार के प्रति नाराजगी न रहे। यह प्रक्रिया आपने ही मध्य प्रदेश में महाविद्यालयीन अतिथि विद्वान पर अपनाई है। एक और निवेदन है कि वर्तमान में चल रही अतिथि शिक्षक भर्ती में ऐसे अतिथि शिक्षक भर्ती हो रहे है, जो बी.एड, डी.एड, नही किए है व अर्हता पूरी नही रखते एवं भाई, भतीजावाद अपनाया जा रहा है, जिससे परीक्षा परिणाम अच्छा आने की उम्मीद नही की जा सकती। इसलिए पूरी भर्ती को आनलाइन किया जाए व स्कूल च्वाइस फिलिंग भी आनलाइन कराया जाए। पूरी पारदर्शिता के सांथ आनलाइन प्रक्रिया अपनाई जाए।
भोपाल समाचार की पूरी टीम को धन्यवाद, जिन्होने माध्यम उपलब्ध कराया सभी को अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का।
प्रार्थी-उमाशंकर मिश्रा,शहडोल, म.प्र.
मो.-9752717490
अस्वीकरण: खुला-खत एक ओपन प्लेटफार्म है। यहां मध्य प्रदेश के सभी जागरूक नागरिक सरकारी नीतियों की समीक्षा करते हैं। सुझाव देते हैं एवं समस्याओं की जानकारी देते हैं। पत्र लेखक के विचार उसके निजी होते हैं। यदि आपके पास भी है कुछ ऐसा जो मध्य प्रदेश के हित में हो, तो कृपया लिख भेजिए हमारा ई-पता है:- editorbhopalsamachar@gmail.com
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसी प्रकार मध्य प्रदेश के कुछ जागरूक नागरिकों द्वारा उठाए गए मुद्दों को पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में KhulaKhat पर क्लिक करें।