CM Sir, जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी और जेडी ग्वालियर शिक्षकों को तंग कर रहे हैं

माननीय मुख्यमंत्री महोदय, मैं भोपाल समाचार डॉट कॉम के माध्यम से बताना चाहती हूं कि लोक शिक्षण संचनालय भोपाल से नवीन शिक्षक संवर्ग के क्रमोन्नति के आदेश सितंबर 2023 में जारी किए गए थे। जिसके पालन में जिला शिक्षा अधिकारी महोदय को प्राथमिक शिक्षकों के, संयुक्त संचालक महोदय को माध्यमिक शिक्षकों के एवं लोक शिक्षण संचनालय भोपाल को उच्च माध्यमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी करने थे। 

संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी दोनों क्रमोन्नति की फाइल अटका कर बैठे हैं

विधानसभा में प्रश्न उठने के बाद शिवपुरी जिले में प्राथमिक शिक्षकों के आदेश श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा आज से डेढ़ माह पूर्व आनन फानन में जारी कर दिए गए परंतु माध्यमिक शिक्षकों के आदेश आज तक श्रीमान संयुक्त संचालक महोदय द्वारा जारी नहीं किये जा सके हैं। लगभग डेढ़ माह पूर्व कुछ माध्यमिक शिक्षकों की फाइलें शिवपुरी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संयुक्त संचालक कार्यालय ग्वालियर भेजी गई थी, जिनके क्रमोन्नति आदेश जारी होने थे, परंतु डेढ़ माह के बाद भी शिवपुरी के किसी भी माध्यमिक शिक्षक का क्रमोन्नति आदेश जारी नहीं हुआ है। इसके अतिरिक्त सैकड़ों माध्यमिक शिक्षकों की फाइलें भी अभी तक जिले से भेजी नहीं जा सकी हैं।

क्रमोन्नत का आदेश हो गया लेकिन वेतन अब तक नहीं लगा

श्रीमान सैकड़ों माध्यमिक शिक्षकों की क्रमोन्नति 2018 एवं 2021 से पेंडिंग है। उन शिक्षकों को प्रति माह 3000 से 4000 रुपये का नुकसान हो रहा है। क्या शासन उन्हें इतने वर्ष का भुगतान ब्याज सहित देगा? नहीं देगा, जबकि यदि किसी कर्मचारी को ज्यादा भुगतान हो जाता है तो उससे ब्याज सहित वसूली की जाती है। इसके अतिरिक्त जिन प्राथमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश डेढ़ माह पूर्व हो चुके है उन्हें भी आज तक क्रमोन्नत वेतन नहीं लगाया गया है। 

आपके माध्यम से मैं श्रीमान संयुक्त संचालक महोदय ग्वालियर से निवेदन करना चाहती हूं, कि शिवपुरी जिले के माध्यमिक शिक्षकों की जो फाइलें डेढ़ माह से आपके कार्यालय में पेंडिंग हैं, कृपया उन माध्यमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी करने का कष्ट करें। साथ ही श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी महोदय शिवपुरी से निवेदन है कि जिन प्राथमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी हो गए हैं, उन्हें क्रमोन्नत वेतन दिलवाने का कष्ट करें।
धन्यवाद (महिला शिक्षक ने नाम गोपनीय रखने का निवेदन किया है।) 

अस्वीकरण: खुला-खत एक ओपन प्लेटफार्म है। यहां मध्य प्रदेश के सभी जागरूक नागरिक सरकारी नीतियों की समीक्षा करते हैं। सुझाव देते हैं एवं समस्याओं की जानकारी देते हैं। पत्र लेखक के विचार उसके निजी होते हैं। यदि आपके पास भी है कुछ ऐसा जो मध्य प्रदेश के हित में हो, तो कृपया लिख भेजिए हमारा ई-पता है:- editorbhopalsamachar@gmail.com 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसी प्रकार मध्य प्रदेश के कुछ जागरूक नागरिकों द्वारा उठाए गए मुद्दों को पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में  KhulaKhat पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!