मध्य प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के अंतर्गत मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा उप यंत्री, सहायक मानचित्रकर, टेक्नीशियन एवं अन्य समकक्ष पदों के लिए वैकेंसी आउट की गई है। समूह 3 संयुक्त भर्ती परीक्षा के लिए जॉब नोटिफिकेशन एवं रूल बुक जारी कर दी गई थी। आवेदन कर लास्ट चांस है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए डायरेक्ट लिंक इस समाचार में उपलब्ध है।
madhya pradesh government job vacancy 2024
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह-3 उपयंत्री, सहायक मानचित्रकार, तकनीशियन एवं अन्य समकक्ष पदो की भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2024(Group-3 Sub Engineer, Sahayak Manchitrakar, Technician and Other Equivalent Combined Recruitment Test -2024) की रूल बुक जारी कर दी थी। ऑनलाइन एप्लीकेशन की तारीख 05 अगस्त 2024 से लास्ट डेट 19 अगस्त 2024 तक घोषित की गई है, और अंतिम तारीख बढ़ाए जाने की कोई संभावना नहीं है।
MPESB GROUP -3 सीधी एवं बैकलॉग भर्ती- ऑनलाइन परीक्षा पद्धति एवं समय सारणी
- नोटिफिकेशन जारी होने की दिन डेट- 02 AUGUST 2024
- ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टार्ट होने की डेट- 05अगस्त 2024
- ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट -19 अगस्त 2024
- ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की लास्ट डेट-24 अगस्त 2024
- परीक्षा दिनांक -12 सितंबर 2024 से प्रारंभ।
- परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
- परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक, रिर्पोटिंग टाइम सुबह 7:00 बजे।
- परीक्षा की दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक, रिर्पोटिंग टाइम 12:30 बजे।
- MPESB GROUP 3 TOTAL POSTS
- सीधी भर्ती- 276 पद
- सीधी भर्ती बैकलॉग -05 पद
- संविदा भर्ती- 02 पद
- टोटल -283 पद
MPESB GROUP 3 RULE BOOK AND SYLLABUS DIRECT LINK DOWNLOAD
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह-3 उपयंत्री, सहायक मानचित्रकार, तकनीशियन एवं अन्य समकक्ष पदो की भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2024(Group-3 Sub Engineer,Sahayak Manchitrakar, Technician and Other Equivalent Combined Recruitment Test -2024) की रूल बुक एवं सिलेबस प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग भोपाल की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड 61 पेज की पीडीएफ फाइल डिस्प्ले हो जाएगी। ऑनलाइन पढ़ सकते हैं एवं सिंगल क्लिक से DOWNLOAD भी कर सकते हैं।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 2 में CAREER पर क्लिक करें।