मध्य प्रदेश के इंदौर में, अंडर कंस्ट्रक्शन चोरल रिवर रिसोर्ट में 5 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। पीडब्ल्यूडी ने पुलिस को जांच रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें इंजीनियरिंग में लापरवाही की बात कही है। इसी वजह से हादसा हुआ और मजदूरों की जान चली गई।
इंफ्रास्ट्रक्चर की इंजीनियरिंग में गड़बड़ी थी
ग्राम चोरल स्थित निर्माणाधीन चोरल रिवर रिसोर्ट (Choral River Resort) में कॉटेज की छत गिरने से 5 मजदूर दब गए। हादसे में उनकी मौत हो गई। मामले की जांच पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि रिसोर्ट के लिए तैयार किए जा रहे इंफ्रास्ट्रक्चर की इंजीनियरिंग में गड़बड़ी थी इसके कारण छत गिर गई।
सिमरोल थाना पुलिस ने जमीन मालिक, रिसोर्ट मलिक और मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जिसमें मैनेजर राहुल अहिरवार निवासी सीहोर, रिसोर्ट मलिक विकास पिता श्रीवास डबकरा निवासी साजन नगर, अनाया पति भारत डेम्बला निवासी द्वारकापुरी, विहाना पति जतिन डेम्बला निवासी द्वारकापुरी शामिल है।
डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले में जांच चल रही है। विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इंदौर के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Indore पर क्लिक करें।