IPO GMP 106%, Afcom में बड़ा मुनाफा होगा, ऐस्टीमेटेड लिस्टिंग प्राइस बढ़ती ही जा रही है

सिंगापुर से इस दुनिया के 10 देश में कारोबार करने वाली चेन्नई की कार्गो कंपनी का आईपीओ ओपन हो गया है। स्टॉक एक्सचेंज के ग्रे मार्केट में ओपनिंग से एक दिन पहले इन्वेस्टर्स ने कंपनी का स्वागत किया और प्रीमियम 6% बढ़ा दिया। अब आईपीओ की Estimated Listing Price 223 रुपए हो गई है। यदि यही स्थिति रही तो 108 रुपए के शेयर पर 115 रुपए IPO LISTING GAIN होगी। अर्थात अपने इन्वेस्टमेंट पर 106.48% रिटर्न मिलेगा। 

About Afcom Holdings Limited in Hindi 

कंपनी 10 साल पुरानी है। सन 2013 में इसकी स्थापना हुई थी। Capt. Deepak Parasuraman, Mr. Kannan Ramakrishnan, Wg. Cdr. Jaganmohan Mathena (Retd) and Mrs. Manjula Annamalai इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस चेन्नई में है। यह कंपनी एयरपोर्ट से एयरपोर्ट तक कार्गो सर्विस देने का काम करती है। कंपनी भारत के अलावा सिंगापुर, थाईलैंड, जापान, दक्षिण कोरिया, चीन और ताइवान में अपना कारोबार मजबूत करने की कोशिश कर रही है। कंपनी मैनेजमेंट का दावा है कि, ASEAN (Association of Southeast Asian Nations) देशों में इनका कारोबार काफी अच्छा है। सिंगापुर, इंडोनेशिया और ब्रुनेई में इनके पास सबसे अच्छे ग्राहक है। कंपनी ने बताया है कि, World Freight Company की Air Logistics Group के साथ 24 सितंबर 2021 को समझौता हो गया है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी कई कंपनियों के साथ समझौते हुए हैं, जिसके कारण कारोबार में वृद्धि होती चली जाएगी। 29 फरवरी 2024 की स्थिति में कंपनी के पास 47 कर्मचारी थे, जिनमें 10 captains, 6 first officers, 3 Transition Captains, और 2 Trainee First Officers शामिल है। यहां नोट करने वाली बात है कि कंपनी ने 31 मार्च 2024 की स्थिति का विवरण नहीं दिया है। 

Afcom Holdings Limited Financial Information

पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 58.02% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 70.05% की वृद्धि हुई है। 

Afcom Holdings IPO Opening, Closing, Listing date

  1. IPO Open Date - Friday, August 2, 2024
  2. IPO Close Date - Tuesday, August 6, 2024
  3. Basis of Allotment - Wednesday, August 7, 2024
  4. Initiation of Refunds - Thursday, August 8, 2024
  5. Credit of Shares to Demat - Thursday, August 8, 2024
  6. Listing Date - Friday, August 9, 2024
  7. Cut-off time for UPI mandate confirmation - 5 PM on August 6, 2024 

Afcom Holdings IPO Investment, GMP Trend 

  1. Face Value - ₹10 per share
  2. Price Band - ₹102 to ₹108 per share
  3. Lot Size - 1200 Shares
  4. Investment - ₹129,600 
  5. GMP Trend - 93.52% 
कंपनी ने आईपीओ प्राइस 108 रुपए डिमांड किया है लेकिन स्टॉक एक्सचेंज के ग्रे मार्केट में ₹101 प्रीमियम पर ट्रेडिंग हो रही है। अर्थात जो कोई भी इस कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइब कर लेगा उसे कंपनी के शेयर्स 108 रुपए के रेट पर मिलेंगे और यदि लिस्टिंग वाले दिन तक यही स्थिति बनी रही तो Estimated Listing Price 209 रुपए होगी यानी आईपीओ सब्सक्राइब करने वाले व्यक्ति को सिर्फ 7 दिन में 93.52% क्या फायदा हो जाएगा। 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });