जबलपुर जिला रोजगार कार्यालय द्वारा बुधवार 14 अगस्त को कटंगा टी.व्ही. टावर के समीप स्थित उद्योग भवन के चौथे तल पर जिला रोजगार कार्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय श्री एम.एस. मरकाम के अनुसार युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने आयोजित इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियां भाग लेंगी। इन कंपनियों द्वारा मेले में सम्मिलित होने वाले दसवीं, बारहवीं, स्नातक, आईटीआई एवं पोलिटेक्निक डिप्लोमा योग्यताधारी 18 वर्ष से 30 वर्ष आयु वाले आवेदकों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा। आवेदक प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक आयोजन स्थल पर अपने समस्त शैक्षणिक व अन्य प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
जबलपुर के यातायात थानों की सीमाओं का निर्धारण
जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 के तहत प्रदान की गई शक्तियों का प्रयोग करते हुये जबलपुर जिले के तीनों यातायात थानों की सीमाओं का निर्धारण किया है। इस बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर द्वारा अधिसूचना के अनुसार:-
- यातायात थाना (मध्य) मालवीय चौक की सीमा में लार्डगंज, कोतवाली, मदनमहल, ओमती, गोहलपुर, विजय नगर, माढ़ोताल, मझौली, पाटन, मझगंवा एवं कटंगी थाना के सभी क्षेत्रों को शामिल किया गया है।
- यातायात थाना (उत्तर) घमापुर की सीमा में घमापुर, सिविल लाइन, रांझी, खमरिया, आधारताल, हनुमानताल, बेलबाग, पनागर, कुंडम, सिहोरा, खितौला एवं गोसलपुर थाना के सभी क्षेत्रों को
- यातायात थाना ( दक्षिण) गढ़ा की सीमा में गढ़ा, गोरखपुर, ग्वारीघाट, तिलवारा, संजीवनी नगर, केंट, गोराबाजार, बरेला, बरगी, भेड़ाघाट, चरगंवा, शहपुरा एवं बेलखेड़ा थाना के सभी क्षेत्रों को शामिल किया गया है।
ज्ञात हो कि पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा यातायात प्रबंधन योजना के अंतर्गत संचालित यातायात थाने के अतिरिक्त वर्ष 2016 में जबलपुर में दो नवीन यातायात थाने स्वीकृत किये गये और यातायात पुलिस बल को विभाजित कर तीनों यातायात थाने संचालित किये जा रहे हैं। पूर्व में इन तीनों यातायात थानों की सीमाओं का निर्धारण जनवरी 2019 में किया गया था।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।