राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा संचालित शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों में बी.एड.पाठ्यक्रम 2024-25 में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 5 अगस्त से 16 अगस्त तक तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे।
राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल में पदस्थ विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ तुलसीराम दहायत के अनुसार ऐसे आवेदक जो पूर्व में प्रवेश के लिए पंजीयन नहीं करा सके हैं, वे 5 से 7 अगस्त तक शेष चरणों में प्रवेश आवंटन हेतु गुणानुक्रम के अनुसार पात्र होंगें। इसके अलावा द्वितीय चरण में आवंटन हेतु पंजीकृत, अप्रवेशित एवं नवीन पंजीकृत आवेदक पुनः शिक्षण संस्थानों का चयन एवं वरीयता की प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।
आवेदक 5 से 8 अगस्त तक निर्धारित हेल्प सेंटरों के माध्यम से त्रुटिपूर्ण एवं अपठनीय दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन करा सकेंगे। डॉ दहायत के मुताबिक शुक्रवार 9 अगस्त को समेकित मेरिट सूची का प्रकाशन किया जाएगा तथा मंगलवार 13 अगस्त को मेरिट एवं वरीयता अनुसार द्वितीय चरण में सीट का आवंटन किया जायेगा। आवेदक 13 से 16 अगस्त तक प्रवेश के लिए निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर, मूल दस्तावेजों का पुनः सत्यापन तथा मूल टीसी जमा कर सकेंगे।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 2 में CAREER पर क्लिक करें।