MP karmchari news - छतरपुर के जिला शिक्षा अधिकारी सस्पेंड, एक दर्जन से ज्यादा मामलों में दोषी

सागर कमिश्नर ने सागर जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ शिक्षक एम के कोटार्य को सस्पेंड कर दिया है। इनके खिलाफ कई शिकायतें हुई थी। विभागीय जांच में एक दर्जन से अधिक मामलों में इन्हें दोषी पाया गया है। 

एम के कोटार्य, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी छतरपुर की शिकायत की जांच रिपोर्ट

डॉ वीरेंद्र सिंह रावत कमिश्नर सागर संभाग द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि, श्री एम के कोटार्य, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी छतरपुर के विरूद्ध प्रेषित शिकायतों की जांच संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा, सागर संभाग सागर तथा संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, सागर संभाग सागर से कराई जाकर संयुक्त जांच प्रतिवेदन प्राप्त किया गया। संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा, सागर संभाग सागर का पत्र क्र/सं.सं.सं./स. स्था/2024/843 दिनांक 21.08.2024 के द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन के साथ संलग्न जांच प्रतिवेदन अनुसार श्री कोटार्य को वर्ष 2023-24 के प्रश्नपत्रों की प्रिंटिंग में वित्तीय अनियमितता, नियम विरूद्ध प्रश्नपत्र वितरण, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लवकुशनगर के कार्यकाल के दौरान श्री देवीदीन अहिरवार सहायक शिक्षक खैराकसार के जीपीफए खाते से नियम विरूद्ध राशि आहरण स्वीकृति, अनाधिकृत अनुपस्थित भृत्य श्री अनिल द्विवेदी को नियम से बर्खास्त न करते हुए नियम विरूद्ध निलंबन बहाल प्रक्रिया अपनाकर पेंशन का लाभ दिलाने, मण्डल परीक्षाओं में सीएस/एसीएस की नियुक्तियों में बड़े पैमाने पर नियम विरूद्ध नियुक्तियां, जिले के 39 वरिष्ठ प्राचार्यों को मण्डल परीक्षा के दायित्वों से मुक्त रखकर जूनियर प्रभारी प्राचार्यों से मण्डल के सीएस/एसीएस का कार्य करवाने, जूनियर एवं अचयनित उ.मा.शिक्षक को एपीसी के पद पर नियम विरूद्ध पदस्थ कराने, श्री एम के कोटार्य द्वारा स्वयं की पदोन्नति में नियम विरूद्ध अनुसूचित जाति संवर्ग के आरक्षण का लाभ लेने, उ.श्रे. शि. को पदोन्नति परित्याग करने पर भी. क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ देने, शिक्षकों को नियम विरूद्ध गैर शिक्षकीय कार्य में अटैच करने, उपरोक्त अनियमितताओं का दोषी पाया गया है। 

एम के कोटार्य, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, छतरपुर सस्पेंड

जांच समिति द्वारा दिये गये अभिमत से सहमत होते हुए श्री एम के कोटार्य, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, छतरपुर दोषी प्रतीत हो रहे हैं। श्री कोटार्य द्वारा किया गया उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही, अनुशासनहीनता व स्वेच्छाचारिता का द्योतक होकर म.प्र.. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 (i) (ii) (iii) का उल्लंघन है। अतएव श्री एम. के. कोटार्य, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री कोटार्य का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण, सागर संभाग सागर नियत किया जाता है। 

विनम्र निवेदन 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!