MP NEWS - 1 लाख से ज्यादा रेलयात्री परेशान, 3 ट्रेन निरस्त, 8 का रूट बदला, 1 शॉर्ट टर्मिनेट

Bhopal Samachar
रेल दुर्घटनाएं और रेल यातायात में व्यवधान के मामले बिल्कुल सड़क यातायात जैसे हो गए। मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने की खबर को पब्लिक गंभीरता से नहीं लेती परंतु बुधवार 14 अगस्त सायं 17:30 बजे  जबलपुर मंडल में असलाना-पथरिया के मध्य एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण टोटल 12 पैसेंजर ट्रेन प्रभावित हो गई। इनमें से तीन ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया। आठ ट्रेनों का रूट बदल दिया गया और एक ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। 1 लाख से ज्यादा रेल यात्री परेशान हुए हैं। 

मध्य प्रदेश के तीन ट्रेन निरस्त

1) गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह पैसेंजर अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनाँक 14 अगस्त 2024 को निरस्त रहेगी। 
2) गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुड़वारा मेमू ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनाँक 14 अगस्त 2024 को निरस्त रहेगी। 
3) गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनाँक 14 अगस्त 2024 को निरस्त रहेगी। 

भोपाल - दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस शॉर्ट टर्मिनेट

1) गाड़ी संख्या 22161 भोपाल - दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस दिनाँक 14 अगस्त 2024 को अपने प्रारम्भिक स्टेशन भोपाल से प्रारम्भ होकर सागर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया जा रहा है अर्थात सागर से दमोह के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।  

मध्य प्रदेश से गुजरने वाली आठ ट्रेनों के रूट बदले

1) दिनांक 14 अगस्त 2024 को गाड़ी संख्या 22181 जबलपुर - हज़रत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस को बाँदकपुर से वाया बाँदकपुर-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होकर चलाई जा रही है। 
2) दिनांक 14 अगस्त 2024 को गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली - हज़रत निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन को दमोह से वाया बाँदकपुर-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होकर चलाई जा रही है। 
3) दिनांक 14 अगस्त 2024 को योग नगरी ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश - पूरी ट्रेन वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-ओहन-सतना-कटनी- न्यू कटनी जंक्शन होकर चलाई जाएंगी। 
4) दिनांक 14 अगस्त 2024 को निजामुद्दीन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22868 हज़रत निजामुद्दीन - दुर्ग  ट्रेन वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी- ओहन-सतना-कटनी- न्यू कटनी जंक्शन होकर चलाई जाएंगी। 
5) दिनांक 14 अगस्त 2024 को रानी कमलापति से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति - संतरागाछी ट्रेन को सागर से वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी- ओहन-सतना-कटनी- न्यू कटनी जंक्शन होकर चलाई जाएंगी। 
6) दिनांक 14 अगस्त 2024 को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग - शहीद कैप्टेन तुषार महाजन ट्रैन को वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होकर चलाई जाएगी। 
7) दिनांक 14 अगस्त 2024 को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12121 जबलपुर - हज़रत निजामुद्दीन सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होकर चलाई जाएगी। 
8) दिनांक 14 अगस्त 2024 को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर - अजमेर दयोदय एक्सप्रेस को वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल-बीना-गुना होकर चलाई जाएगी। 

रेल अधिकारियों का दावा है कि, टीम द्वारा रीस्टोरेशन का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। शीघ्र ही अवपथित रेलखण्ड पर रेल परिचालन चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा हेल्प लाइन जारी की गयी हैं :- जबलपुर, हेल्प लाइन नंबर - 9752419951, 7701091895, 1072
     
यात्रियों से अनुरोध है कि रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/रेल मदद 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!