परीक्षा में धांधली और लापरवाही के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के नीमच में विक्रम यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एलएलबी सेकंड सेमेस्टर का पेपर, जो 10 सितंबर को आयोजित था, 24 अगस्त को ही बांट दिया गया। इस बात को लेकर काफी हंगामा हुआ है।
पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेज, नीमच का मामला
विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन के एलएलबी के सेकंड समेस्टर 'कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ इंडिया’ का पेपर 24 अगस्त को आयोजित किया गया था परंतु दिनांक 20 अगस्त को यूनिवर्सिटी ने पेपर की तारीख बदलकर 10 सितंबर कर दी थी। इसके बावजूद 13 विद्यार्थी 24 अगस्त को कॉलेज में परीक्षा देने के लिए आ गए। परीक्षा नियंत्रक, इतने लापरवाह थे कि उन्हें भी तारीख के बदले जाने का पता नहीं था। उन्होंने आए हुए विद्यार्थियों को पेपर बांट दिया। बाद में उन्हें संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने परीक्षार्थियों से पेपर छीनना शुरू किया इसको लेकर कालेज में हंगामा हो गया।
परीक्षा अधीक्षक बी.के. अम्ब लापरवाही सामने आई है
इस मामलें में जीतेश गुर्जर (छात्र) ने बताया कि उनके द्वारा कॉलेज प्राचार्य डॉ. के. एल. जाट से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि शनिवार को एलएलबी सेकण्ड सेमस्टर की परीक्षा 11 से 2 के बीच होने वाली थी, परीक्षा के अधीक्षक बी.के. अम्ब लापरवाही सामने आई है। जिसकी जानकारी विक्रम विश्वविद्यालय को दे दी है।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 2 में CAREER पर क्लिक करें।