मध्य प्रदेश के भिंड जिले में नदी की बाढ़ में फंसे हुए ग्रामीणों को बचाने के लिए गए मध्य प्रदेश स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पॉन्स फोर्स के तीन जवान और एक गोताखोर, घटिया मोटरबोट के कारण खुद बाढ़ में फंस गए। घटिया लाइफ जैकेट के कारण, इनमें से दो जवान शहीद हो गए। हालांकि अभी बॉडी नहीं मिली है परंतु घटना को 12 घंटे से अधिक समय बीत चुका है। दोनों की लाइफ जैकेट उतर गई थी। इसलिए माना जा रहा है कि दोनों अब जीवित नहीं बचे होंगे।
मोटर बोट बंद नहीं होती तो हादसा ना होता, लाइफ जैकेट होती तो जिंदा होते
घटना बुधवार दिनांक 21 अगस्त 2024 को शाम 6-7 बजे की है। भिंड की कुंवारी नदी की बाढ़ में एक व्यक्ति फंस गया था। उसकी जान बचाने के लिए SDERF के तीन जवान एवं गांव का एक गोताखोर, टोटल चार लोग नव लेकर नदी में उतरे। घटना में जिंदा बचे दिलीप वाल्मीकि ने बताया, ‘नदी के बीच में पहुंचने पर बोट भंवर में फंस गई। उसका इंजन बंद हो गया। डूबने से बचने के लिए हम चारों लोग नदी में कूदे लेकिन तेज बहाव में फंस गए। जैसे-तैसे हम वापस बोट पर आ गए। कुछ देर बाद एसडीआरएफ के तीनों जवान पानी में उतरे, जो भंवर की चपेट में आ गए। मैंने इनमें से एक राहुल राजौरिया को रस्सी के सहारे बोट पर चढ़ाया। हरिदास चौहान और प्रवीण कुशवाह पानी में ही रह गए। उनकी लाइफ जैकेट भी उतर गई। यहां दोनों बातें महत्वपूर्ण है। यदि मोटर बोट बंद नहीं होती तो हादसा ही नहीं होता और यदि लाइफ जैकेट अच्छी होती तो हादसे का शिकार होने के बावजूद जवान शहीद नहीं होते।
लोकल पुलिस स्टेशन का विवरण
देहात थाना इलाके के कचोंगरा गांव में कुंवारी नदी बहती है। इस पर चेकडैम भी बना है। बुधवार शाम को विजय सिंह राजावत (45) की गाय पानी में फंस गई थी। विजय उसे बचाने गया, लेकिन खुद पानी में फंस गया। मदद के लिए उसका भाई सुनील नदी में उतरा लेकिन विजय की डूबने से मौत हो गई। यह देखकर सुनील को निकालने कुछ ग्रामीण नदी में उतरे। वे भी पानी में फंस गए। इसके बाद एसडीईआरएफ को सूचना दी गई। जवानों ने ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था परंतु वह खुद हादसे का शिकार हो गए।एसडीईआरएफ के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट बृजमोहन ने कहा, 'हादसे में जवान प्रवीण कुशवाहा और हरदास चौहान लापता हो गए हैं।'
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।