MP NEWS - ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वयंभू निजी सचिव गिरफ्तार, दो TI सस्पेंड

मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वयंभू निजी सचिव श्री पुष्पेंद्र दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया है। दो पुलिस इंस्पेक्टर्स से श्री दीक्षित की घनिष्ठता का पता चला, इसलिए दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। श्री दीक्षित डबरा के रहने वाले हैं। एक पुलिस इंस्पेक्टर शिवपुरी में और दूसरा पुलिस इंस्पेक्टर गुना में पदस्थ है। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया भी झुककर प्रणाम करते थे 

ग्वालियर पुलिस की ओर से प्रेस को बताया गया है कि, क्राइम ब्रांच ग्वालियर को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि पुष्पेन्द्र दीक्षित (शर्मा) पुत्र प्रमोद शर्मा निवासी ग्राम ऊदलपाड़ा पोस्ट चिरपुरा तहसील डबरा जिला ग्वालियर जो वर्तमान में ग्राम टेकनपुर थाना डबरा जिला ग्वालियर में रह रहा है। उसके द्वारा भारत सरकार के माननीय मंत्रीगण एवं जनप्रतिनिधिगण तथा उनके निज सचिव के रूप में स्वयं की पहचान बताकर पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों में पदस्थ कर्मचारियों के स्थानान्तरण के नाम पर जाली दस्तावेज बनाकर दूसरों के नाम पर ली गई सिम के माध्यम से स्थानान्तरण हेतु संदेश प्रेषित करता है। 

पुष्पेन्द्र दीक्षित (शर्मा) द्वारा पुलिस महानिदेशक, विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) मध्य प्रदेश को भी केन्द्रीय मंत्री माननीय श्री गिरिराज सिंह के निजी सचिव जयकिशन बनकर स्वयं एवं कूट रचित दस्तावेज के आधार पर ली गई सिम से निरीक्षक स्तर के अधिकारी विनय यादव की पदस्थापना जिला शिवपुरी से जिला भिण्ड, पंकज त्यागी की पदस्थापना जिला गुना से जिला ग्वालियर करने के मैसेज भेजे गये। 

पुष्पेन्द्र दीक्षित (शर्मा) ने माननीय केन्द्रीय मंत्री जी के नाम का हवाला देकर स्वयं को उनका निज सचिव बताकर इन दोनों निरीक्षकों के स्थानान्तर की स्थिति का फालोअप भी चाहा गया। पुष्पेन्द्र दीक्षित (शर्मा) धार्मिक वेशभूषा में बड़े-बड़े प्रभावी व्यक्तित्व से मिलकर उनके साथ फोटो खिचवाकर अपनी फेसबुक आईडी पर प्रदर्शित करके सामान्यजन/लोकसेवकों को प्रभावित करता रहा है।
 

पुष्पेन्द्र दीक्षित का क्राइम रिकॉर्ड

पूर्व में भी माह दिसम्बर 2016 में इसके द्वारा तत्कालीन केन्द्रीय विदेश मंत्री, विदेश मंत्रालय(External affairs) के कार्यालय के माध्यम से अर्द्धशासकीय पत्र प्रेषित कर महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल कार्यालय नई दिल्ली के बीएसएफ के कर्मचारियों के स्थानान्तरण हेतु कूटरचित पत्र प्रेषित किया गया था जो कूटरचित होना पाया जाने पर दक्षिण दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाना पुलिस स्टेशन पर अप0क्र0 66/17 धारा 420,468,471,120बी भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना उपरान्त सक्षम न्यायालय में पेश किया गया।

पुष्पेंद्र दीक्षित के पास से जप्त सामान की सूची

पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश/विशेष पुलिस महानिदेशक(प्रशासन) पुलिस मुख्यालय भोपाल को प्रेषित किये गये संदेशों में साक्ष्य संकलन की दृष्टि से पुष्पेन्द्र दीक्षित (शर्मा) से 05 मोबाइल, 01 लाख रूपये नगद, कई आधार कार्ड एवं अन्य विभागों के लिये बनाए गये पत्र/दस्तावेज जप्त किये गये। जिनका विश्लेषण किया जा रहा है। 

पुष्पेन्द्र दीक्षित (शर्मा) पुत्र प्रमोद शर्मा के विरुद्ध थाना क्राईम ब्रांच ग्वालियर में अप0क्र0 63/24, भारतीय न्याय संहिता की धारा 238, 318(2), 319(2), 336(3), 338, 340(2) एवं आईटी एक्ट की धारा 66सी, 66डी के तहत मामला पंजीबद्व किया जाकर विवेचना में लिया गया है। जिसमें आरोपी पुष्पेन्द्र दीक्षित (शर्मा) को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाकर विस्तृत पूछताछ जारी हैं।

दो संदिग्ध TI सस्पेंड

निरीक्षक विनय यादव वर्तमान थाना प्रभारी बैराढ़ जिला शिवपुरी एवं निरीक्षक पंकज त्यागी वर्तमान थाना प्रभारी जामनेर जिला गुना को उक्त आपराधिक प्रवृत्ति के आरोपी से संपर्करत् रहकर अपने मनचाहे स्थानान्तरण के लिये अनुशंसा कराकर घोर कदाचरण करने के लिये निलंबित कर सबंधित जिला पुलिस लाइन शिवपुरी, गुना संबद्ध किया गया है। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!