MP NEWS - मुख्यमंत्री ने शाहपुर नगर पालिका के सीएमओ और सब इंजीनियर को सस्पेंड किया

Bhopal Samachar
50 साल पुराने जर्जर मकान को नजरअंदाज करने वाले शाहपुर नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं सब इंजीनियर को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर सस्पेंड कर दिया गया है। मामला सागर जिले में हुए हादसे का है। यहां मकान की दीवार गिर जाने के कारण 9 बच्चों की मृत्यु हो गई। 

घटना का विवरण

यह घटना रविवार सुबह 10:00 बजे, रहली विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर में हुई। JCB से मालवा हटाकर बच्चों की डेड बॉडी को बाहर निकल गया। शाहपुर के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यहां सुबह से ही लोग शिवलिंग बनाने पहुंच जाते हैं। रविवार की छुट्टी होने के कारण शिवलिंग बनाने के लिए बच्चे भी बड़ी संख्या में आए थे। मंदिर में जिस जगह बच्चे बैठकर शिवलिंग बना रहे थे, उसके लगे मकान की दीवार अचानक ढह गई। यह मकान करीब 50 साल पुराना है। लगातार हो रही बारिश की वजह से कमजोर हो रहा था। मंदिर में जहां हादसा हुआ, वहां की जमीन भी पानी की वजह से धंस गई थी। 

प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने, घटना पर अशोक व्यक्त करते हुए अपने संदेश में लिखा है कि, मध्य प्रदेश के सागर में दीवार गिरने से हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जान गंवाने वाले बच्चों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

विनम्र निवेदन 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!