भोपाल के कई सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी: जिला शिक्षा अधिकारी - NEWS TODAY

2 minute read
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी ने कई सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी कर दी है। इसके साथ ही सभी प्ले स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। यह डिसीजन भोपाल में लगातार हो रही वर्षा के कारण किया गया है। भोपाल के कई इलाकों में पानी भर गया है। स्कूल वाहनों के संचालन में समस्या आ रही है। जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल की ओर से जारी किया गया अधिकृत आदेश इस समाचार के साथ संलग्न है। आदेश हस्तलिखित है इसलिए कृपया उसकी कॉपी SAVE AS करके शेयर ना करें बल्कि इस समाचार की लिंक शेयर करें। BhopalSamachar.com इस आदेश की पुष्टि करता है।

भोपाल में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त

संभागीय जनसंपर्क कार्यालय भोपाल के माध्यम से Friday, August 2, 2024 at 10:46 PM यह सूचना प्रेस को दी गई। शुक्रवार को लगातार बारिश होने के कारण भोपाल के कई इलाकों में सड़कों पर 2 फीट तक पानी था। भोपाल का बड़ा तालाब शुक्रवार 2 अगस्त की सुबह फुल टैंक लेवल हो गया है। इसकी क्षमता 1666.80 फीट है। इससे पहले भोपाल कलेक्टर कार्यालय की ओर से बताया गया था कि, भोपाल जिले लगातर हो रही बारिश के मद्देनजर आज भदभदा डैम के अभी तक 4 गेट खोले गए हैं। अभी चार गेट और खोलें जायेंगे कुल 172.22 क्यूबिक मीटर पानी डिस्चार्ज किया जायेगा। नदी के किनारों और भराव वाले क्षेत्र से दूरी बना कर रखें, सावधानी बरतें। इसके बाद समाचार मिला कि, भोपाल में कोलार डैम के 4, कलियासोत के 10, भदभदा के 6 गेट खोल दिए गए हैं।

भोपाल जिला आपदा नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबर

कलेक्टर कार्यालय की ओर से नागरिकों से अपील की गई है कि, नदी, नाले और जलभराव वाले स्थानों से दूरी बनाए रखें। बरसात के मौसम में नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है। इस दौरान इन क्षेत्रों में जाना खतरनाक हो सकता है। इसलिए, जलभराव वाले स्थानों से दूर रहना चाहिए। अगर किसी सड़क या पुल के ऊपर से पानी बह रहा हो, तो उस जगह को पार करने का प्रयास न करें। बहते पानी की गहराई और बहाव की तीव्रता का अंदाजा लगाना मुश्किल हो सकता है, जो दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक - 0755-2540220, 2701401, 2542222 पर संपर्क कर सकते हैं। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });