भोपाल में सोमवार को स्कूलों की छुट्टी रहेगी या नहीं, यहां पढ़िए - NEWS TODAY

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले सप्ताह लगातार भारी वर्षा के चलते शनिवार को अचानक 182 स्कूल बंद कर दिए गए थे। जिला शिक्षा अधिकारी ने रात 10:30 बजे, हस्तलिखित आदेश जारी किए थे। लोग जानना चाहते हैं कि, सोमवार को स्कूल खुलेंगे या नहीं। 

भोपाल मौसम समाचार एवं पूर्वानुमान

भोपाल संभागीय जनसंपर्क कार्यालय के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री अरुण शर्मा ने बताया कि, रात 8:00 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से इस बारे में कोई सूचना नहीं आई है। भोपाल नगर निगम की ओर से एक रिपोर्ट आई है कि, भोपाल के तालाब में पानी की आवक कम हो गई है। आसपास के इलाकों में वर्षा की गतिविधियों में थोड़ी कमी आई है। इधर भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र की ओर से बताया गया है कि 4 अगस्त की रात से लेकर 5 अगस्त की दोपहर तक भोपाल में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने यह लोग अलर्ट जारी किया है। लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। 

भोपाल की 300 कॉलोनी में सड़कों पर कीचड़

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि, लगातार बारिश के कारण भोपाल शहर की उखड़ी टूटी खुदी वह खराब सड़के कीचड़ में बदल गई। 300 से ज्यादा कॉलोनी के लोग दिक्कत में आ गए हैं। इसमें 60 फ़ीसदी कॉलोनी या कोलार क्षेत्र में है बाकी नेहरू नगर भदभदा क्षेत्र करोंद, बैरागढ़, पुराने शहर गोविंदपुरा, कटारा हिल्स से जुड़ी हुई कॉलोनियां है। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!