Scholarships - अडानी, अंबानी और एचडीएफसी की ओर से 3 स्कॉलरशिप प्रोग्राम

Bhopal Samachar
भारत के तीन प्रतिशत कारोबारी अडानी, अंबानी और एचडीएफसी की ओर से स्कॉलरशिप प्रोग्राम की घोषणा कर दी गई। अडानी पांच राज्यों के विद्यार्थियों को साढे तीन लाख की स्कॉलरशिप देंगे जबकि अंबानी पूरे भारत के सभी योग्य विद्यार्थियों को ₹600000 वार्षिक छात्रवृत्ति देंगे। एचडीएफसी में डिसाइड किया है कि वह निर्धन बच्चों को स्कॉलरशिप देंगे। 

Reliance Foundation Scholarships 2024-25 

Reliance Foundation Postgraduate Scholarships 2024-25 के तहत ऐसे छात्र जो इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और जीवन विज्ञान से संबंधित चुनिंदा भविष्य के लिए तैयार कोर्सेज के प्रथम वर्ष पूर्णकालिक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नामांकित हैं एवं GATE परीक्षा में 550 से 1,000 के बीच अंक प्राप्त किए हैं। जिन विद्यार्थियों ने GATE परीक्षा नहीं दी है लेकिन अंडर ग्रेजुएट कोर्स में CGPA 7.5 या अधिक (या % जो CGPA में सामान्यीकृत हो) आवेदन कर सकते हैं। चुने गए स्टूडेंट्स को ₹600000 सालाना स्कॉलरशिप दी जाएगी। एप्लीकेशन की लास्ट डेट 6 अक्टूबर 2024 है। इसके अलावा Reliance Foundation Undergraduate Scholarships 2024-25 के तहत ₹200000 वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी।
 

Adani Gyan Jyoti Scholarship 2024-25 

अडानी ग्रुप यह स्कॉलरशिप उन प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्रों के शैक्षणिक यात्रा में सहयोग प्रदान करने हेतु पेश कर रहा है जो आंध्र प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा एवं  छत्तीसगढ़ के अधिवासी (डोमिसाईल्ड) हैं तथा JEE, NEET, CLAT, CA Foundation, और Economics विषय से संबंधित पाठ्यक्रमों का अध्ययन कर रहे हैं।
  1. केवल प्रथम वर्ष के छात्र जो BA अर्थशास्त्र, BSc अर्थशास्त्र, बैचलर ऑफ़ इकोनॉमिक्स (BEc), B.E./B.Tech., एकीकृत 5-वर्षीय डूअल  डिग्री M.Tech., MBBS, और LLB पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत हैं, आवेदन के योग्य पात्र हैं।  
  2. आवेदकों द्वारा 2023 के बाद उच्चतर माध्यमिक/पूर्व-विश्वविद्यालय/इंटरमीडिएट/CBSE/ISC या समकक्ष बोर्ड परीक्षाएं उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। 
  3. प्रवेश राज्य या राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं में मेरिट रैंक के आधार पर होना चाहिए। 
  4. परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से INR 4,50,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
  5. स्कॉलरशिप की राशि - INR 3,50,000 तक की शिक्षा शुल्क राशि (वार्षिक)। 
  6. ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 7 अक्टूबर 2024 

HDFC BANK PARIVARTAN'S ECSS PROGRAMME 2024-25 

एचडीएफसी बैंक कक्षा 1 से पोस्ट ग्रेजुएट स्तर तक अध्ययनरत छात्रों से आवेदन आमंत्रित करता है। यह छात्रवृत्ति समाज के वंचित वर्गों से आने वाले मेधावी और जरूरतमंद छात्रों को दी जाएगी।
  • कक्षा 1 से 12वीं कक्षा अथवा डिप्लोमा, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, अंडरग्रैजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट (सामान्य एवं प्रोफेशनल) पाठ्यक्रम में अध्ययनरत होना अनिवार्य है। 
  • छात्रों द्वारा पिछली योग्यता परीक्षा में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है तथा उनकी वार्षिक पारिवारिक आय INR 2.5 लाख से कम या उसके बराबर होनी चाहिए। 
  • आवेदक जिन्होंने पिछले तीन वर्षों में व्यक्तिगत या पारिवारिक संकट का सामना किया हो तथा शिक्षा का खर्च उठाने में असमर्थ होने के कारण शिक्षा छोड़ने का निर्णय लिया हो, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। 
  • स्कॉलरशिप की राशि - 75000 अधिकतम। 
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 4 सितंबर 2024 

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 2 में CAREER पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!