यदि आप किसी आईटी कंपनी में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं। तो यह आपके लिए गुड न्यूज़ है। मुंबई की 27 साल पुरानी आईटी कंपनी का आईपीओ ओपन होने वाला है। पिछले 4 साल में कंपनी का प्रॉफिट (PAT) 13 लाख से बढ़कर 41.45 करोड़ रुपए हो गया है। यानी कंपनी के प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 4 साल के अंदर 3178.46% की वृद्धि हुई है। सिर्फ ₹15000 में आप इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी खरीद सकते हैं, और जब मन करे बेचकर बाहर निकाल सकते हैं।
About Orient Technologies Limited in Hindi
कंपनी की स्थापना सन 1997 में हुई थी। Ajay Baliram Sawant, Jayesh Manharlal Shah, Umesh Navnitlal Shah and Ujwal Arvind Mhatre प्रमोटर्स हैं और ऑफिस मुंबई, महाराष्ट्र में है। 27 साल पुरानी ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, एक आईटी कंपनी है। IT Infrastructure, IT Enabled Services (IteS) एवं Cloud and Data Management Services प्रदान करती है। यह कंपनी Banking, Financial services, Insurance (BFSI), IT, ITeS, and Healthcare/Pharmaceutical सेक्टर की कंपनियों को तकनीकी सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी के प्रमुख ग्राहकों के नाम इस प्रकार हैं:-
- Bluechip Corporate Investment Centre Private Limited (Bluechip),
- Tradebulls Securities Private Limited (Tradebulls),
- Vasai Janata Sahakari Bank Limited (VJS Bank),
- Vasai Vikas Sahakari Bank Limited (VKS Bank),
- Integreon Managed Solutions India Private Limited (Integreon),
- Coal India Limited (Coal India),
- Mazagon Dock Shipbuilders Limited (Mazagon Dock),
- Joint Commissioner of Sales Tax (GST Mahavikas),
- Mumbai and D'Décor Exports Private Limited (D'Décor).
Orient Technologies Limited Financial
पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 12% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 8% की वृद्धि हुई है।
Orient Technologies IPO Opening, Closing, Listing, Date
- IPO Open Date - Wednesday, August 21, 2024
- IPO Close Date - Friday, August 23, 2024
- Basis of Allotment - Monday, August 26, 2024
- Initiation of Refunds - Tuesday, August 27, 2024
- Credit of Shares to Demat - Tuesday, August 27, 2024
- Listing Date - Wednesday, August 28, 2024
- Cut-off time for UPI mandate confirmation - 5 PM on August 23, 2024
Orient Technologies IPO Investment, GMP Trend
- Face Value - ₹10 per share
- Price Band - ₹195 to ₹206 per share
- Lot Size - 72 Shares
- Investment Retail (Min) - ₹14,832
- Investment Retail (Max) - ₹192,816
- GMP Trend 0%
Orient Technologies Initial Public Offering
कंपनी 214.76 करोड़ रुपए इन्वेस्टमेंट कलेक्ट करने के लिए Initial Public Offering लेकर आई है। इसमें से 120 करोड रुपए कंपनी में लगाया जाएगा और 94.76 करोड़ रुपए प्रमोटर्स अपनी पॉकेट में रख लेंगे। कंपनी 27 साल पुरानी हो गई है इसलिए ₹10 का शेयर 206 रुपए में बेचा जा रहा है। यानी कंपनी पब्लिक से 1960% रिटर्न ले रही है, और यही फायदा प्रमोटर्स भी उठा रहे हैं।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।