यदि आपको लगता है कि ट्रेवल्स के काम में अच्छा पैसा बनाया जा सकता है, लेकिन आपके पास में अपनी कार खरीदने का पैसा नहीं है। या फिर आपके पास इतना समय नहीं है, कि आप ट्रेवल्स के काम पर ध्यान दे सकें तो चिंता की कोई बात नहीं। आप भारत की ऐसी कंपनी में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं जो 28 साल पुरानी है और 21 राज्यों में काम कर रही है। जब भी आपको ऐसा लगे कि इस कंपनी के लोग अच्छा काम नहीं कर रहे हैं, आप अपना पैसा वापस लेकर बाहर निकाल सकते हैं। यदि आप IPO LISTING GAIN करना पसंद करते हैं तो भी आपको इस कंपनी के डॉक्यूमेंट स्टडी करना चाहिए। अभी तो पार्टी शुरू हुई है और ग्रे मार्केट में प्रीमियम 43% हो गया है।
About ECOS (India) Mobility & Hospitality Limited in Hindi
कंपनी की स्थापना सन 1996 में हुई थी। Rajesh Loomba, Aditya Loomba, Nidhi Seth, Rajesh Loomba Family Trust and Aditya Loomba Family Trust इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस नई दिल्ली में है। यह कंपनी CCR (chauffeured car rentals) एवं ETS (employee transportation services) का काम करती है। कंपनी का कारोबार भारत के 21 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों में फैला हुआ है। यह कंपनी दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु में self-driven cars भी किराए पर देती है।
ECOS (India) Mobility के बड़े ग्राहकों की लिस्ट
- InterGlobe Aviation Limited (Indigo),
- HCL Corporation Private Limited,
- Safexpress Private Limited,
- Deloitte Consulting India Private Limited,
- Urbanclap Technologies Private Limited (Urban Company),
- IndusInd Bank Limited,
- Foresight Group Services Limited FZCO,
- HDFC Life Insurance Company Limited,
- Thomas Cook, India,
- Grant Thornton Bharat LLP,
- WM Global Technology Services India Private Limited (Walmart Global Tech),
- VRB Consumer Products Private Limited,
- Pinkerton Corporate Risk Management Private Limited,
- MedGenome Labs Limited,
- Dreamfolks Services Limited,
- Mercer Consulting(I) Private Limited,
- FNF India Private Limited (Fidelity),
- exl Service dot com (India) Private Limited,
- Gujarat Guardian Limited and VA Tech Wabag Limited.
ECOS (India) Mobility & Hospitality Limited Financial
पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 34% जबकि प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 43% वृद्धि हुई है। कंपनी को 601.20 करोड रुपए की जरूरत है। इसके बदले में कंपनी 18 करोड़ शेयर्स इन्वेस्टर्स को बांट देगी। यह पूरा पैसा कंपनी के पुराने इन्वेस्टर्स को बांट दिया जाएगा। इस रकम का एक भी रुपया कंपनी के कारोबार को बढ़ाने में नहीं लगाया जाएगा। आप सरल भाषा में यह समझ सकते हैं कि जिन लोगों ने इस कंपनी में पहले पैसा लगाया था, अब वह प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं। ₹10 वाले शेयर बाजार को पांच हिस्सों में बांट दिया गया और ₹2 शेयर वैल्यू के लिए 334 मांगे गए हैं। यानी ₹10 शेयर वैल्यू के लिए 1670 रुपए। 28 साल में 16600% प्रॉफिट बुकिंग की जा रही है। इस दौरान कंपनी से जो लाभ और सुविधाएं मिली हैं, वह सब अलग है।
ECO Mobility IPO Opening, Closing, Listing, Date
- IPO Open Date - Wednesday, August 28, 2024
- IPO Close Date - Friday, August 30, 2024
- Basis of Allotment - Monday, September 2, 2024
- Initiation of Refunds - Tuesday, September 3, 2024
- Credit of Shares to Demat - Tuesday, September 3, 2024
- Listing Date - Wednesday, September 4, 2024
ECO Mobility IPO - Investment, GMP Trend
- Face Value - ₹2 per share
- Price Band - ₹318 to ₹334 per share
- Lot Size - 44 Shares
- Investment Retail (Min) - ₹14,696
- Investment Retail (Max) - ₹191,048
- GMP Trend - 43%
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।