आपको खाना बनाना नहीं आता अथवा आपको कोई खास प्रकार का व्यंजन बनाना नहीं आता है, तो चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि अब आपका अपना WhatsApp आपको खाना बनाना सिखाएगा। वेज हो या नॉनवेज, भारतीय हो या विदेशी हर प्रकार के व्यंजन की रेसिपी बताएगा।
WhatsApp AI से मनपसंद रेसिपी कैसे पूछें
- सबसे पहले सुनिश्चित करें कि आपके स्मार्टफोन में WhatsApp अपडेट वर्जन है। यदि नहीं है तो कृपया यहां क्लिक करके सबसे पहले अपने WhatsApp को अपडेट कर लें।
- अब अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें।
- सर्च बार में जहां आप अपने दोस्तों के नाम खोजते हैं, वहीं पर Meta AI सर्च करें।
- Meta AI पर TAP करें।
- Meta AI को मैसेज करें "मुझे आलू के 4 पराठे बनाना है, कैसे बनाऊं, रेसिपी बताइए।"
- बस इतना काफी है। अब Meta AI आपको फटाफट आलू के चार पराठे बनाने की रेसिपी बता देगा। जो सामग्री लगती है, उसकी पूरी लिस्ट दे देगा। विश्वास नहीं होता तो अभी ट्राई करके देखिए।
Learn all types of veg and non veg recipes
Meta AI से आप किसी भी प्रकार के खाने की रेसिपी पूछ सकते हैं। शाकाहारी अथवा मांसाहारी, देसी अथवा विदेशी, यहां तक की चीन में चाय बनाने का तरीका भी आपको बता देगा। बस आप तो अपने सवाल पर ध्यान देना है। आप पूरा सवाल पूछेंगे तो पूरा जवाब मिलेगा। यदि आप उससे पूछेंगे कि "मुझे आलू के पराठे बनाना है"। तो वह आपको सामान्य उत्तर दे देगा। ऐसी स्थिति में हो सकता है, जब आप आलू का पराठा बनाएं तो उसमें कुछ काम ज्यादा हो सकता है लेकिन यदि आप उसे पूरा सवाल पूछेंगे। "मुझे आलू के 4 पराठे बनाना है, कैसे बनाऊं, रेसिपी बताइए।" तो वह आपको पूरा उत्तर देगा, और आप स्वादिष्ट भोजन बना पाएंगे।
विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।