मध्यप्रदेश के 28 जिलों में पानी ही पानी, 24 घंटे से लगातार बारिश, बाढ़ के हालात - MP NEWS

मध्यप्रदेश में इंद्रदेव का कहर बरसता दिखााई दे रहा है। 28 जिलों में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। आसमान से पानी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। इधर मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे मौसम और ज्यादा खराब रहेगा। पहले से ज्यादा बारिश होगी। 

कहां क्या हुआ
  1. खजुराहो में एक पंचायत में उपचुनाव के लिए लोग जान जोखिम में डालकर वोट डालने गए। प्रशासन ने मतदाताओं की जान बचाने कोई इंतजाम नहीं किया था। शुक्र है कोई हादसा नहीं हुआ। 
  2. छतरपुर के नौगांव और नर्मदापुरम के पचमढ़ी में 4-4 इंच पानी बरस गया। 
  3. शिवपुरी में पौने 3 इंच पानी गिरा। कई नदी नाले ओवरफ्लो हो गए। सड़कों पर पानी बह रहा है। 
  4. भोपाल, खजुराहो में 2-2 इंच बारिश हुई। कई इलाकों में पानी भर गया है। 
  5. शाजापुर, खरगोन में पौन इंच और उज्जैन में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। 
  6. बैतूल, गुना, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, रतलाम, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया, बालाघाट, आगर-मालवा, देवास जिलों में भी बारिश का दौर जारी रहा।
  7. भोपाल के कलियासोत डैम के दो, कोलार डैम के दो जबकि भदभदा और केरवा डैम का एक-एक गेट खोला गया है। 
  8. दमोह में बीते 24 घंटे में साढ़े आठ इंच पानी गिरा। 
  9. जबलपुर में करीब 8 इंच और सिवनी में साढ़े 7 इंच बारिश हो चुकी है।
  10. रायसेन जिले के बेगमगंज में पराशरी नाला उफान पर आ जाने से सागर भोपाल सड़क मार्ग बंद हो गया है। 
  11. दमोह में घरों में पानी भर गया। 
  12. टीकमगढ़ और शिवपुरी में सड़कें डूब चुकी हैं। विदिशा में भी कई रास्ते बंद हैं। 
  13. नर्मदापुरम में तवा डैम के 13 में से 9 गेट, बरगी बांध के 21 में से 17, मोहनपुरा डेम के 10 गेट, भोपाल में हलाली डैम के 5 और शिवपुरी में मड़ीखेड़ा डैम के 4 गेट खोले गए हैं।
  14. छतरपुर के बम्होरी में एक दर्जन मकानों में पानी भर गया। एसडीईआरएफ ने यहां फंसे 50 लोगों का रेस्क्यू किया।
  15. शिवपुरी में रपटा पार करते वक्त दो युवक गुंजारी नदी के तेज बहाव में फंस गए। लोगों ने रस्सी की मदद से बचाया।
  16. जगदीशपुर, भोपाल में पातरा नदी के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। इससे आने-जाने का रास्ता बंद है।
  17. दमोह के हटा में सुनार नदी किनारे गणेश पंडाल की प्रतिमा पानी से घिर गई। 
  18. दमोह के हटा में पिछले 12 घंटे से लगातार बारिश के कारण कई घरों में पानी भर गया। 
  19. शिवपुरी में रात भर बारिश हुई। नरवर का लखना ताल ओवरफ्लो होने से खेतों में पानी भर गया।
  20. टीकमगढ़ के मैदानी इलाकों में पानी भर गया। यहां 24 घंटे में 3 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

जबलपुर शहर से भेड़ाघाट का संपर्क टूटा

जबलपुर में मंगलवार सुबह से देर रात तक बारिश हुई, हालांकि बुधवार सुबह से बारिश थमी हुई है। बरगी बांध के 17 गेट खोले जाने के बाद भेड़ाघाट टापू बन गया है। भेड़ाघाट तक पहुंचने वाले दोनों ही पुल पानी में पूरी तरह से डूब गए हैं। जिसके चलते अब भेड़ाघाट में रहने वाले लोगों का जबलपुर शहर से संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है। 

गुना: पार्वती नदी में फंसे ग्रामीण का रेस्क्यू

गुना की जंजाली चौकी इलाके के गुजरखेड़ी गांव का रहने वाला लाखन सिंह गुर्जर(45) गांव के पास ही पार्वती नदी में नहाने गया हुआ था। इस दौरान वो गहरे पानी में चला गया और डूब गया। किसी ने उसे डूबते हुए देखा और गांव वालों को सूचना दी। उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। SDERF और होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर रही है। 

शिवपुरी: सिंध नदी के बीच पेड़ पर फंसे दो ग्रामीण

शिवपुरी जिले की नरवर तहसील के सीहोर थाना क्षेत्र और गांव की सिंध नदी के बीचों-बीच पेड़ पर दो ग्रामीण फंसे हुए हैं। एसडीईआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए शिवपुरी से रवाना हो चुकी है। पेड़ पर फंसे दो ग्रामीणों के नाम हनुमंत रावत और रामगोपाल रावत हैं। 

बालाघाट: वैनगंगा नदी ओवरफ्लो, नागपुर डिस्कनेक्ट

बालाघाट जिले में भीमगढ़ बांध से पानी छोड़े जाने के कारण वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इसके चलते खैरलांजी-तिरोड़ा मार्ग में खैरी की पुलिया पर पानी का तेज बहाव है। इससे यह रास्ता बंद हो गया है। वहीं, राजीव सागर परियोजना बांध से पानी छोड़े जाने के कारण मोवाड़-तुमसर मार्ग पर पड़ने वाली पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। लिहाजा, जिले का नागपुर से संपर्क कट गया है। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मौसम से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में weather पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });