मध्य प्रदेश में आर्मी स्पेशल ट्रेन को ब्लास्ट करने की साजिश में रेलवे के कर्मचारी साबिर खान सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों का पता लगाने में रेलवे पुलिस फोर्स के एक खोजी कुत्ते ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसका नाम "जेम्स" बताया गया है। नेशनल इंस्टीट्यूशन एजेंसी और एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड भी इस मामले की जांच कर रहे हैं जबकि रेल मंत्रालय की ओर से डिपार्मेंटल इंक्वारी चल रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
यह घटना 18 सितंबर 2024 की है, जानकारी रविवार (22 सितंबर) को पब्लिक की गई। सबसे पहले रेलवे की ओर से बताया गया था कि, जो डेटोनेटर्स बरामद किए गए हैं, उन्हें रेलवे द्वारा ही इस्तेमाल किया जाता है लेकिन जिस जगह वो लगाए गए थे, वहां लगाने का औचित्य नहीं था। रेलवे सूत्रों के अनुसार, दिल्ली-मुंबई ट्रैक पर सागफाटा से डोंगरगांव के बीच 10 डेटोनेटर करीब एक से डेढ़ फीट के अंतराल से रखे गए थे। ट्रेन खंडवा से होते हुए तिरुवनंतपुरम जा रही थी। इसमें आर्मी के अफसर, कर्मचारी और हथियार थे।
इस मामले में गिरफ्तार किए गए रेलवे कर्मचारी का नाम साबिर खान, उसके पिता का नाम शब्बीर खान, उम्र 38 वर्ष, पदनाम मेट, यूनिट नंबर 14, रेल पथ विभाग, सागफाटा बताया गया है। उसके खिलाफ, आरपीएफ थाना खंडवा में अपराध क्रमांक 06/2024 धारा 3(अ) रेल संपत्ति (विधि विरुद्ध कब्जा) अधिनियम 1966, संशोधित अधिनियम 2012 एवं धारा 153 रेल अधिनियम 1989 संशोधित अधिनियम 2003 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह रेसुब थाना खंडवा द्वारा जारी है। आरोपी साबिर के दो सहयोगी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।