भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस के इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने अगले 24 घंटे के दौरान गुजरात, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, सब हिमालय, वेस्ट बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम केंद्र, भोपाल, मध्य प्रदेश के अनुसार मध्य प्रदेश के 08 जिलों में हल्की बाढ़ का खतरा होने की संभावना बताई गई है।
मध्य प्रदेश के 08 जिलों में बाढ़ का खतरा मौसम MP WEATHER UPDATE
मध्य प्रदेश के सरदारपुर में सबसे ज्यादा 152.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई जबकि सबसे कम बीरिसंहपुर में 40.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम केंद्र भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे के दौरान तीव्र वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। डॉ. वेद प्रकाश सिंह, वैज्ञानिक निदेशक मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के 08 क्षेत्र में हल्की बाढ़ का खतरा होने की संभावना है।आगामी 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, मंदसौर, दक्षिणी रतलाम, धार, दक्षिण -पूर्वी उज्जैन जिलों में हल्की बाढ़ से खतरा होने की संभावना है।
मौसम विभाग द्वारा सुझाए गए कार्य ACTION SUGGESTED BY METROLOGICAL DEPARTMENT
अतः आम नागरिकों से अपील की गई है कि घर के अंदर रहे, खिड़कियां एवं दरवाजे बंद कर रहे हैं और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें। सुरक्षित आश्रय ले, पेड़ों के नीचे शरण ना लें तथा तूफान के दौरान जल निकायों से तुरंत बाहर निकले। कंक्रीट के फर्श पर ना लेटें तथा कंक्रीट की दीवारों का सहारा ना लें। इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें एवं उन सभी वस्तुओं से दूर रहे जो बिजली का संचालन करती हैं। जानवरों को खुले पानी तालाब या नदी से दूर रखें रात के समय पशु को खुले स्थान पर ना रखे। दिनांक 28 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक के लिए मौसम पूर्वानुमान एवं चेतावनियां जारी की गई है।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े (मिलीमीटर में) - 28 SEPTEMBER 2024
सरदारपुर 152.2, जबोट 129.0, बड़ौद 117.0, कट्ठीवाड़ा 103.0, राजपुर 91.0, अलीराजपुर 86.3, सुसनेर 81.0, राणापुर 80.3, इछावर 79.0, उदयगढ़ 77.2, गौतमपुरा 72.8, सोडं वा 72.0, अंजड़ 72.0, विदिशा 65.0, तिरला 64.0, उज्जैन 62.4, झाबुआ 61.8, आलोट 61.0, धार 60.5, रामा 58.3, बड़वानी 58.0, खिलचीपुर 56.6, तराना 55.3, नटेरन 54.0, रहटी 53.4, इटारसी 51.0, बुधनी 50.6, भाभरा 50.2, निवाली 49.6, मनावर 49.0, राघौगढ़ 47.0, नसरुल्लागंज 47.0, सारंगपुर 46.4, जीरापुर 46.0, छतरपुर 45.4, भोपाल 44.8, जतारा 44.0, बेगमगंज 43.6, बाड़ी 43.5, संजीत 43.0, कुं भराज 42.0, सिवनी मालवा 41.0, जावरा 41.0, पांढुरना 40.3, बीरिसंहपुर 40.0।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मौसम से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में weather पर क्लिक करें।