दीपावली और छठ पूजा के लिए 8 स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म रिजर्वेशन - MP NEWS TODAY

Bhopal Samachar
दीपावली एवं छठ पूजा के लिए चलाई जा रही है स्पेशल ट्रेनों में से आठ स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म रिजर्वेशन मिल रहा है। यह सभी ट्रेन मध्य प्रदेश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए आगे बढ़ेंगी। 

उधना-छपरा-उधना साप्ताहिक स्पेशल 

गाड़ी संख्या 09013 उधना छपरा स्पेशल 05 अक्टूबर, 2024 से 30 नवम्बर, 2024 तक उधना से प्रति शनिवार को प्रात: 07.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जक्शन(14.05/14.15 बजे) एवं उज्जैन(16.05/16.15 बजे)  होते हुए रविवार को 19.30 बजे छपरा पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या‍ 09014 छपरा उधना स्पेशल 06 अक्टूबर, 2024 से 01 दिसम्बर, 2024 तक छपरा से प्रति रविवार को 22.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन(22.50/23.00, सोमवार) एवं रतलाम(01.30/01.40, मंगलवार) होते हुए मंगलवार को 08.15 बजे उधना रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदारामनगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, वाराणसी, औंडि़हार, गाजीपुर सिटी एवं बलिया स्टेंशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य  श्रेणी के कोच रहेंगे। 

बान्द्रा टर्मिनस-मालदा टाउन-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 

गाड़ी संख्या 09027 बान्द्रा  टर्मिनस मालदा टाउन स्पेशल 02 अक्टूबर, 2024 से 27 नवम्बर, 2024 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रति बुधवार को 11.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(20.55/21.05, बुधवार) होते हुए शुक्रवार को 16.30 बजे मालदा टाउन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09016 मालदा टाउन बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 05 अक्टूबर, 2024 से 30 नवम्बर, 2024 तक मालदा टाउन से प्रति शनिवार को 17.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(07.35/07.45, सोमवार) होते हुए प्रति सोमवार को 18.15 बजे बान्द्रा  टर्मिनस पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बड़हरवा एवं न्यू फरक्का स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्ली‍पर एवं सामान्यी श्रेणी के कोच रहेंगे। 

बान्द्रा टर्मिनस – गोरखपुर- दहानू रोड साप्ताहिक स्पेशल 

गाड़ी संख्या, 09031 बान्द्रा  टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल 03 अक्टूबर, 2024 से 28 नवम्बर, 2024 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रति गुरूवार को 12.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(22.35/22.45, गुरूवार) होते हुए शुक्रवार को रात्रि 21.00 बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या  09032 गोरखपुर दहानू रोड स्पेशल 05 अक्टूबर, 2024 से 30 नवम्बर, 2024 तक गोरखपुर से प्रति शनिवार को  04.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के  उज्जै‍न(00.35/00.40, रविवार) एवं रतलाम(03.20/02.30, रविवार) होते हुए रविवार को 12.25 बजे दहानू रोड पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, संतहिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बस्ती एवं खलिलाबाद स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्या 09031 बान्द्राक टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल का बोरीवली, पालघर एवं दहानू रोड स्टेशन पर भी ठहराव रहेगा ।  इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। 

अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 

गाड़ी संख्या 09457 अहमदाबाद दानापुर स्पेशल 06 अक्टूबर, 2024 से 24 नवम्बर, 2024 तक अहमदाबाद से प्रति रविवार को 08.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(14.05/14.15, रविवार), नागदा(15.03/15.05), उज्जैन(16.05/16.15) एवं मक्सी(17.28/17.30) होते हुए अगले दिन सोमवार को 15.00 बजे दानापुर रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या  09458 दानापुर अहमदाबाद स्पेशल 07 अक्टूबर, 2024 से 25 नवम्बर, 2024 तक दानापुर से प्रति सोमवार को 18.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी(16.10/16.12, मंगलवार), उज्जैन(17.10/17.20), नागदा(18.25/18.27) एवं रतलाम(19.40/19.50) होते हुए बुधवार को 03.00 बजे अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रूठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, सोनी, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!