BHOPAL SAMACHAR - राजधानी में अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन, भारी पुलिस बल तैनात


मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अंबेडकर मैदान में अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन शुरू हो गया है। अतिथि शिक्षक महासंघ मध्य प्रदेश की ओर से दावा किया गया है कि इस प्रदर्शन में मध्य प्रदेश के सभी बचपन जिलों के 8000 से ज्यादा अतिथि शिक्षक शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि, विभागीय परीक्षा के माध्यम से उन्हें नियमित किया जाए और स्कोर कार्ड में प्रत्येक सत्र के लिए 10 बोनस अंक दिए जाएं। 

अतिथि शिक्षक पंचायत 2023 की घोषणाओं के आदेश जारी करें

प्रदर्शनकारियों के अंबेडकर मैदान में बड़ी संख्या में जुटने के बाद पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है। साथ ही प्रदर्शनकारियों को सीएम हाउस की ओर जाने से रोकने के लिए वाटर कैनन और बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया है। अतिथि शिक्षक महासंघ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार ने कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दो सितंबर 2023 को आयोजित अतिथि शिक्षक पंचायत में की गई घोषणाओं के आदेश जारी नहीं होने से प्रदेश के हजारों अतिथि शिक्षक नाराज हैं। इसलिए आज हम को अपना भविष्य सुरक्षित करने भोपाल की सड़कों पर उतरेंगे। गौरतलब है कि अतिथि शिक्षकों की तिरंगा यात्रा पांच सितंबर शिक्षक दिवस को निर्धारित थी। मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिताजी का देहांत होने से संगठन के पदाधिकारियों ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा दस दिसंबर तक स्थगित कर दी थी।

पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद हजारों अतिथि शिक्षक हुए बेरोजगार

महासंघ से केसी पवार ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जी की घोषणानुसार किसी भी अतिथि शिक्षक को बेरोजगार नहीं किया जाएगा, पर उनकी घोषणा के बाद सीधी भर्ती प्रमोशन और ट्रांसफर से हजारों लोगों को बेरोजगार कर दिया है। गुरुजियों की भांति विभागीय परीक्षा लेकर नियमित करने के आदेश भी आज दिनांक तक नहीं हुए हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी भी अतिथि शिक्षकों को न्याय दिलाने बीजेपी में आए थे आज भी उनकी ही सरकार है। पर सत्ता परिवर्तन के बाद भी अतिथि शिक्षकों के हालात नहीं बदले ।

DPI BHOPAL वाले पुराने अतिथि शिक्षकों के साथ पक्षपात कर रहे हैं

प्रदेश सचिव रविकांत गुप्ता ने बताया है कि लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारी विगत दो माह में अतिथि शिक्षक भर्ती की विसंगतियां दूर नहीं कर पाए। नौ बार अतिथि शिक्षक भर्ती का आदेश निकालकर तारीख में वृद्धि की गई है। अनुभवी अतिथि शिक्षकों को स्कोर कार्ड में मात्र पांच वर्षों के बीस अंक जोड़ने और पात्रता परीक्षा के 30 अंक जोड़ने से हजारों अतिथि शिक्षक मेरिट से बाहर हो गए हैं। स्कोर कार्ड में सेवाकाल के अनुसार अंक जोड़ना चाहिए। सरकार एक तरफ लेट भर्ती करती है और दूसरी तरफ 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम ठीकरा अतिथियों के सिर फोड़कर वर्षों से कार्यरत अतिथि शिक्षकों को बाहर कर दिया है जबकि स्थाई शिक्षकों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। आखिर कब तक अतिथि शिक्षक आत्महत्या करते रहेंगे। कब तक अतिथि शिक्षकों को अपने सुरक्षित भविष्य का इंतजार करना होगा। अधिकारियों से चर्चा करने पर एमपीडीएससी को दोषी बताते है ।

प्रदर्शनकारी अतिथि शिक्षक क्या चाहते हैं

  1. गुरुजियों की भांति अलग से विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर भविष्य सुरक्षित करे ।
  2. अतिथि शिक्षक भर्ती मे वार्षिक अनुबंध सत्र 2024-25 से लागू करे ।
  3. अनुभव के आधार पर नीति बनाकर अतिथि शिक्षकों को 12 माह का सेवाकाल एवं पद स्थायित्व कर भविष्य सुरक्षित करने करें।
  4. अतिथि शिक्षक स्कोरकार्ड में प्रत्येक सत्र अनुभव के 10 अंक अधिकतम 100 अंक सभी वर्गों (SSS -1, SSS-2, SSS 3) मे एक समान अंक दर्ज किए जाएं।
  5. 30% से कम परीक्षा परिणाम वाले अतिथि शिक्षकों को एक और अवसर देने बाबत। 

विनम्र निवेदन 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });