मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों एवं मदरसों में पढ़ने वाले शिक्षकों और अन्य स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन कराने हेतु आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें ऐसे लोगों को भी शामिल किया गया है जिन्हें स्कूल से वेतन नहीं मिलता परंतु उनका स्कूल में नियमित रूप से आना-जाना होता है।
स्कूलों से जुड़े हर व्यक्ति का पुलिस वेरिफिकेशन करवाएंगे
जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल द्वारा जारी आदेश में सभी स्कूलों एवं मदरसों के प्राचार्य और संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने स्कूल के सभी शिक्षकों, केयर टेकर, कंप्यूटर ऑपरेटर, ऑफिस स्टाफ, सफाई कर्मचारी एवं बच्चों को नियमित रूप से लाने ले जाने वाले वाहनों के ड्राइवर और अन्य स्टाफ आदि का अनिवार्य रूप से पुलिस वेरिफिकेशन करवाएं। स्पष्ट किया गया है कि, स्कूल शिक्षा में विद्यार्थियों के संपर्क में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जाएगा। चाहे उसे किसी स्कूल से वेतन मिलता हो या नहीं मिलता हो।
पिछले चार दिनों में दो छात्राओं का रेप और 2 के साथ छेड़छाड़
भोपाल के स्कूलों में लगातार छात्राओं के साथ लगातार यौन उत्पीड़न के मामले हो रहे है। इसमें सबसे ताज़ा मामला - कटारा हिल्स के एक प्राइवेट स्कूल में केमिस्ट्री टीचर ऋषभ सिंह पिछले 2 साल से 10वीं की छात्रा को फेल करने का डर दिखाकर उसका यौन शोषण कर रहा था। छात्रा ने जब अपने माता-पिता को यह बात बताय तब उन्होंने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। इस घटना के एक दिन पहले कमला नगर स्थित एक स्कूल में 3 साल की बच्ची के साथ भी कुकर्म की जानकारी सामने आयी थी। यहां आरोपी उसी स्कूल में पढ़ाने वाला कंप्यूटर टीचर था। इसके अलावा पिछले चार दिनों में दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला भी सामने आया है।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।