BHOPAL SAMACHAR - शिक्षक दिवस सम्मान समारोह स्थगित

Bhopal Samachar
भोपाल। School Education Department, MP द्वारा जानकारी दी गई है कि, राजधानी भोपाल में 5 सितम्बर 2024 को आयोजित किये जाने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह के संबंध में लोक शिक्षण कार्यालय द्वारा अवगत कराया गया है कि, अपरिहार्य कारणों से उक्त कार्यक्रम स्‍थगित किया जा रहा है। सम्मान समारोह की नवीन तिथि निर्धारित होते ही उक्ताशय से पृथक से सूचित किया जायेगा। 

ग्रामीण पथ रोशन योजना - सभी सरकारी स्कूलों में लागू होगी

कौशल विकास को रोजगार से जोड़ने के लिये राज्य मुक्त ओपन शिक्षा बोर्ड ने "ग्रामीण पथ रोशन योजना" प्रारंभ की है। इस योजना से 18 से 45 वर्ष आयु समूह के कक्षा 10वीं तक के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रूफटॉप सोलर प्लांट की स्थापना का प्रशिक्षण नि:शुल्क दिलाया गया है। "ग्रामीण पथ रोशन योजना" में चयनित युवाओं को बैंगलुरू के उद्यम लर्निंग फाउंडेशन से प्रशिक्षण दिलाया गया है। योजना के लिये राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रथम किश्त के रूप में एक करोड़ रूपये की राशि लोक शिक्षण संचालनालय को प्रदाय की जा चुकी है। स्कूल शिक्षा विभाग इसे विस्तारित करने की योजना बना रहा है।

125 सीएम राईज स्कूलों में नि:शुल्क परिवहन सेवा

स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिये विभिन्न जिलों में पहले चरण में 275 सीएम राईज स्कूल शुरू किये है। इनमें से 125 सीएम राईज स्कूलों में 70 हजार विद्यार्थियों को नि:शुल्क परिवहन सेवा की सुविधा दी जा रही है। नि:शुल्क बस परिवहन सेवा 5 से 20 किलोमीटर के दायरे में स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को दी जा रही है। प्रदेश में संचालित सीएम राईज स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास के लिये वर्ल्ड क्लास सेवायें दी जा रही है।

विनम्र निवेदन 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!