मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के कारण ओल्ड मीनाल के सामने, जे.के. रोड स्थित एस के रेस्टोरेंट एण्ड ढाबा का खाद्य पंजीयन निलंबित कर दिया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जगदीश प्रसाद लववंशी द्वारा किए गए निरीक्षण में इस प्रतिष्ठान की रसोई में अत्यंत अस्वच्छ और अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में भोजन तैयार किया जा रहा था।
एसके रेस्टोरेंट एण्ड ढाबा के ग्राहकों ने शिकायत की थी
निरीक्षण प्रतिवेदन के अनुसार, प्रतिष्ठान के संचालक खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के तहत निर्धारित नियमों का पालन करने में असफल रहे हैं। निरीक्षण में मिली अनियमितताओं और शिकायत की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, लोक स्वास्थ्य के हित में प्रतिष्ठान का खाद्य पंजीयन (कमांक 21424010001831) तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
एसके रेस्टोरेंट एण्ड ढाबा के संचालक पर प्रतिबंध
खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 की धारा 31 के अंतर्गत, निलंबन की अवधि के दौरान एस के रेस्टोरेंट एण्ड ढाबा में किसी भी प्रकार के खाद्य कारोबार का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।