मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के नगर निगम और नगर पालिकाओं में काम करने वाले सफाई मित्रों को स्टार रेटिंग के हिसाब से प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। इस घोषणा के हिसाब से मध्य प्रदेश के सफाई मित्रों को कम से कम 1000 और ज्यादा से ज्यादा ₹7000 प्रोत्साहन राशि मिलने की संभावना है।
प्रोत्साहन राशि का निर्धारण कैसे होगा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कचरा मुक्त शहर स्टार प्रमाणीकरण के आधार पर सफाई मित्रों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। एक स्तर के लिए ₹1000 निर्धारित किया गया है। उदाहरण के लिए यदि किसी नगर निगम को एक तारा मिलता है तो उसमें काम करने वाले सभी सफाई कर्मचारियों को 1-1 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि मिलेगी। यदि फाइव स्टार मिलता है तो सभी सफाई कर्मचारियों को 5-5 हजार रुपए और यदि 7 स्टार मिलता है तो सभी सफाई कर्मचारियों को 7-7 हजार रुपए मिलेंगे।
घोषणा के गवाहों की लिस्ट
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवान दास सबनानी समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
विनम्र निवेदन 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।