लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश भोपाल के संचालक श्री डीएस कुशवाह, के हस्ताक्षर से जारी नोटिफिकेशन में लिखा है कि, मध्य प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना सी.एम. राइज विद्यालय, मॉडल स्कूल एवं जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों में ऊर्जावान, प्रत्येक स्तर (प्राथमिक, माध्यमिक, हाई / हायर सेकेण्डरी) के प्रशासकीय पद के लिये शासकीय शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। विवरण निम्नानुसार है:-
किन स्कूलों में पद रिक्त हैं
1. प्रथम चरण में प्रारंभ किये गये सीएम राइज़ विद्यालयों में प्राचार्य / उप प्राचार्य / प्राधानाध्यापक / माध्यमिक शाला / प्राधानाध्यापक प्राथमिक शाला के रिक्त पदों की पूर्ति साक्षात्कार से की जाना है।
2. जिला उत्कृष्ट विद्यालयों में प्राचार्य के रिक्त पदों की पूर्ति साक्षात्कार से की जाना है।
3. मॉडल स्कूलों में प्राचार्य के रिक्त पदों की पूर्ति साक्षात्कार से की जाना है।
कौन आवेदन कर सकता है
यदि आप स्कूल शिक्षा विभाग के विद्यालयों में कार्यरत है तथा शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतम आयाम स्थापित करने की चुनौती को स्वीकार करने की इच्छाशक्ति रखते हैं तो यह अवसर आप के लिये है। विस्तृत विज्ञापन तथा शर्तें आवेदन करने की प्रक्रिया एमपी एजुकेशन पोर्टल तथा विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन विमर्श पोर्टल पर दिनांक 07 सितम्बर 2024 से 17 सितम्बर 2024 तक किए जा सकेंगे।
नोट:- स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कार्यरत नियमित शिक्षक ही आवेदन हेतु पात्र हैं।
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
यह नोटिफिकेशन एमपी एजुकेशन पोर्टल पर जारी हुआ है। डायरेक्ट लिंक के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर एमपी एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड नोटिफिकेशन PDF FILE डिस्प्ले हो जाएगी। ऑनलाइन पढ़ सकते हैं एवं सिंगल क्लिक से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
विनम्र निवेदन 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।