मुख्यमंत्री महोदय जी, मैं TET पास STUDENT, सर बहुत मेहनत करके पता हम लोग पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण किये हैं। जैसा कि आपको पता होगा, कि इस समय विद्यालय में रिक्त पदों के लिए काउंसलिंग चल रही है। इस काउंसलिंग को प्रभावित करने के लिए पूर्व मे जो अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं, रणनीति बनाकर भोपाल गये, और अनुचित माँग कर रहे है।
ऐसे अतिथि शिक्षक, शिक्षा व्यवस्था के लिए हानिकारक है
इनकी ज्वाइनिंग कैसे हुई है। किसी से छुपा नहीं है। प्राचार्य के सगे सम्बंधित लोग, जान पहचान के दम पर जुगाड़ से ज्वाइन कर लिए इसमे बहुत सारे लोगों के पास तो B.Ed / D.Ed की डिग्री भी नही हैं। जुगाड़ से जॉइनिंग तो हो गई, पर योग्यता नहीं होने के कारण स्कूल की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है। बहुत तो महीने में 2/4 दिन ही जाते है और महीना भर का हस्ताक्षर करके वेतन निकाल लेते हैं। फिर प्राचार्य को भी हिस्सा देते हैं, क्योंकि ये, प्राचार्य के पसंदीदा कडीडेंट ही होते है। इसी कारण 30% से कम रिजल्ट दे पाते है। मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने में इनका बहुत बड़ा हाथ है, क्योंकि ये अपने योग्यता के दम पर भर्ती नहीं हुए। ऐसे लोगो को शिक्षा व्यवस्था मे रहना, स्कूल और सरकार दोनों के लिए अहितकर है।
एका तरफ' आपके पास मेहनत करा पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यार्थी हैं, जो एक बार इनको मौका दिया जाए, तो सरकारी स्कूलो' की कायाकल्प, हो जाएगा। फैसला आपके हाथ में है। इनको इतना कुछ दे दिया गया हैं फिर भी इनको संतोष ही नही होता है, जो TET पास नहीं है वो भी परमानेंट होने की राह देख रहें हैं जबकि RTE के नियम के तहत, ऐसे लोगो को नियुक्त ही नहीं किया जा सकता है।
महोदय जी मेरी आपसे निम्न माँग है,
- बिना B.Ed / D.Ed / पात्रता परीक्षा फेल / 30% से कम रिजल्ट देने वाले, ऐसे सभी अयोग्य अतिथि शिक्षकों को सेवा से मुक्त किया जाए और इनकी जगह NEW, TET पास अभ्यार्थी को भर्ती प्रक्रिया मे प्रथमिकता दी जाए।
- TET पास अभ्यार्थी को, जो बोनस अंक 30 मिलता है उसको बढ़ा कर 150 किया जाए।
- महोदय, 10/09/2024 को जो इनका भोपाल में, आंदोलन था, उसमे 10 अंक अनुभव के माँगना, इनका पूर्णत गलत है। 10 अंक अगर इनको दिया जाता है तो अयोग्य लोगों की फिर से, भारी संख्या मे ज्वाइनिंग हो जाएगी जो कि, शासन, और स्कूल के गरीब बच्चो के लिए, अहितकर होगा।
महोदय जी आपसे विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त लिखे बिदुओं पर गहराई से विचार करके भर्ती प्रक्रिया की जाए। नीरज कुमार दोहरे, TET पास उम्मीदवार।
अस्वीकरण: खुला-खत एक ओपन प्लेटफार्म है। यहां मध्य प्रदेश के सभी जागरूक नागरिक सरकारी नीतियों की समीक्षा करते हैं। सुझाव देते हैं एवं समस्याओं की जानकारी देते हैं। पत्र लेखक के विचार उसके निजी होते हैं। यदि आपके पास भी है कुछ ऐसा जो मध्य प्रदेश के हित में हो, तो कृपया लिख भेजिए हमारा ई-पता है:- editorbhopalsamachar@gmail.com
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसी प्रकार मध्य प्रदेश के कुछ जागरूक नागरिकों द्वारा उठाए गए मुद्दों को पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में KhulaKhat पर क्लिक करें।