DAVV ADMISSIONS - CUET and NON CUET के लिए LLM में एडमिशन के लिए काउंसलिंग

Bhopal Samachar
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में सत्र 2024-25 में LLM में ADMISSION के लिए INSTITUTE LEVEL COUNSELLING का आयोजन किया जा रहा है।  जिसमें CUET एवं NON CUET दोनों तरह केकैंडीडेट्स एलिजिबल होंगे LLM में एडमिशन के लिए SPOT COUNSELLING का आयोजन दिनांक 20 सितंबर 2024 को किया जाएगा। 

DAVV LLM INSTITUTE LEVEL COUNSELLING 2024-25

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के SCHOOL OF LAW ,तक्षशिला केंपस, खंडवा रोड इंदौर के द्वारा LLM ( BUSSINESS LAW) 2 YEARS  में एडमिशन के लिए इंस्टीट्यूट लेवल काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है।  जिसके लिए CUET(PG) एवं NON CUET दोनों प्रकार के CANDIDATES ELIGIBLE हैं। इच्छुक एवं योग्य आवेदक दिनांक 20 सितंबर 2024 प्रातः 11:00 तक एप्लीकेशन फॉर्म के साथ SCHOOL OF LAW,DAVV INDORE में रिपोर्ट कर सकते हैं।
SC/ST CATEGORY के उम्मीदवार ₹400 के डिमांड ड्राफ्ट (RegistrarSelfFinance,(others)DeviAhilyaVishwavidyalaya,Indore) के साथ अप्लाई कर सकते हैं।
UR/OBC/EWS CATEGORY की उम्मीदवार 750 रुपए के डिमांड ड्राफ्ट(RegistrarSelfFinance,(others)DeviAhilyaVishwavidyalaya,Indore) के साथ अप्लाई कर सकते हैं।

DAVV LLM INSTITUTE LEVEL COUNSELLING NOTICE 2024-25

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा जारी  LLM INSTITUTE LEVEL COUNSELLING नोटिस को पढ़ने एवं डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड डॉक्युमेंट्स डिस्प्ले हो जाएगा जिससे आप ऑनलाइन पढ़ सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।  

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!