मानव मस्तिष्क के सुपर कंप्यूटर से भी बड़ा है। हम बहुत सारी बातों को याद रख सकते हैं लेकिन फिर भी सारी बातों को याद नहीं रख सकते, क्योंकि कुछ बातें ऐसी होती हैं जो हमारे आसपास घटित होती है परंतु हम उन्हें अपनी मेमोरी में SAVE ही नहीं करते। फिर लंबे समय के बाद अचानक उसे बात की जरूरत पड़ती है और हम कई दिनों तक उसे याद करने की कोशिश करते रहती है। गूगल ने आपकी इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर दिया है। चलिए इसे थोड़ा और सरल हिंदी में समझते हैं।
हम भारत के लोगों की मेमोरी से संबंधित सामान्य समस्याएं
- वैसे तो महिलाओं को हमेशा याद रहता है लेकिन फिर भी कभी-कभी वह भूल जाती है कि 3 साल पहले जब उन्होंने चंदेरी की साड़ी पहनी थी तब उसके साथ कौन सी अंगूठी, कौन सी चूड़ियां, गले में कौन सा आभूषण पहना था।
- ज्यादातर पुरुष चटोरे होते हैं। कई बार वह किसी रेस्टोरेंट में जाते हैं। वहां कोई नई डिश आर्डर करते हैं। उसका स्वाद बड़ा अच्छा लगता है। फिर लंबे समय के बाद इस रेस्टोरेंट में वापस जाते हैं। अब वह वही पुरानी डिश ऑर्डर करना चाहते हैं परंतु उन्हें उसका नाम याद नहीं है।
- भारत में विवाह समारोह के दौरान बहुत सारे उपहार का आदान प्रदान किया जाता है। यह हमेशा होता है कि कुछ गिफ्ट ऐसे निकल आते हैं जिन पर कोई नाम नहीं होता। हम जानना चाहते हैं कि यह गिफ्ट कौन दे गया था।
- ऐसे सैकड़ो उदाहरण है। जब हम किसी पुरानी बात को याद करने की कोशिश करते हैं परंतु सही समय पर याद नहीं आती और इसके कारण कई बार हमें शर्मिंदा भी होना पड़ता है।
Google इस मामले में भी आपका सबसे अच्छा असिस्टेंट साबित होगा, क्योंकि गूगल ने Ask Photos फीचर लॉन्च कर दिया है। अमेरिका में कुछ विशेष यूजर्स के साथ में इसकी ट्रायल टेस्टिंग चल रही है। उनकी समीक्षाएं मिलने के बाद इस फीचर को अपडेट किया जाएगा और फिर सबके लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।
Google Ask Photos से क्या फायदा होगा
हम लोग सारे फोटोग्राफ्स अपने मोबाइल फोन से क्लिक करते हैं। वह सभी फोटो google workspace में जाकर स्टोर हो जाते हैं। Google Ask Photos फीचर के तहत जैसे ही हम Google Ai Gemini से पूछेंगे कि, गोल्डन कलर की पैकिंग में किसने गिफ्ट दिया था तो वह आपकी फोटो लाइब्रेरी में से, वह सारे फोटोग्राफ्स निकालकर आपके सामने प्रस्तुत कर देगा, जिनमें कोई गोल्डन कलर का गिफ्ट पैक दिखाई दे रहा है। इसी प्रकार वह आपकी सेल्फी में से, आपकी टेबल पर रखे हुए फूड को पहचान लेगा और आपको बता देगा कि इस रेस्टोरेंट में अपने क्या-क्या ऑर्डर किया था।
Google Ask Photos न केवल आपकी ज्वेलरी को पहचान लेगा बल्कि यह भी बता देगा कि आपकी ज्वेलरी की डिजाइन राजस्थानी है या दक्षिण भारतीय।
विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।