HIGH RETURN MUTUAL FUNDS - 3 महीने में बैंक एफडी से ज्यादा रिटर्न देने वाले फंड्स की लिस्ट

Bhopal Samachar
म्यूचुअल फंड्स को लम्बे समय के लिए निवेश माना जाता है परंतु कई लोग कम समय में ज्यादा पैसा कमाना पसंद करते हैं और अपनी धनराशि को सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले फंड्स में ट्रांसफर करते रहना पसंद करते हैं. हम यहां आपको ऐसे फंड्स की लिस्ट दे रहे हैं जिन्होंने पिछले 3 महीने में बैंक एफडी से ज्यादा रिटर्न दिया है। 

HIGH RETURN MUTUAL FUNDS 50% +

  1. Bandhan Core Equity Fund - Direct Plan - Growth एक large & Mid Cap Fund है. इसने पिछले 3 महीने में 13.56%, 6 महीने में 34.10% और पिछले 12 महीने में 57.50% रिटर्न दिए हैं. 
  2. JM Value Fund - (Direct) - Growth ने पिछले 3 महीने में 12.08%, 6 महीने में 35.51% और पिछले 12 महीने में 58.86% रिटर्न दिए हैं. 
  3. ITI Small Cap Fund - Direct Plan - Growth ने पिछले 3 महीने में 10.46%, 6 महीने में 40.75% और पिछले 12 महीने में 65.08% रिटर्न दिए हैं. 
  4. Mahindra Manulife Mid Cap Fund - Direct Plan - Growth ने पिछले 3 महीने में 10.45%, 6 महीने में 35.43% और पिछले 12 महीने में 56.60% रिटर्न दिए हैं. 
  5. JM Flexi Cap Fund - Direct - Growth ने पिछले 3 महीने में 9.47%, 6 महीने में 33.44% और पिछले 12 महीने में 60.30% रिटर्न दिए हैं. 
  6. HDFC Focused 30 Fund - Direct Plan - Growth ने पिछले 3 महीने में 9.03%, 6 महीने में 22.68% और पिछले 12 महीने में 43.33% रिटर्न दिए हैं. 
  7. SBI Long Term Equity Fund - Direct Plan - Growth ने पिछले 3 महीने में 8.43%, 6 महीने में 25.17% और पिछले 12 महीने में 53.93% रिटर्न दिए हैं. 
  8. ITI Mid Cap Fund - Direct Plan - Growth ने पिछले 3 महीने में 8.21%, 6 महीने में 35.76% और पिछले 12 महीने में 65.46% रिटर्न दिए हैं. 
  9. ITI Multi Cap Fund - Direct Plan - Growth ने पिछले 3 महीने में 8.13%, 6 महीने में 28.84% और पिछले 12 महीने में 50.25% रिटर्न दिए हैं. 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!