how to apply ipo in axis mobile app - एक्सिस बैंक मोबाइल ऐप से आईपीओ अप्लाई कैसे करें

Bhopal Samachar
IPO - INITIAL PUBLIC OFFERING कुछ समय से आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। एक्सिस बैंक के अकाउंट होल्डर भी आईपीओ अप्लाई करना चाहते हैं, लेकिन एक्सिस बैंक लिमिटेड की मोबाइल एप्लीकेशन Axis Mobile: Pay, Invest & UPI एप्लीकेशन में आईपीओ अप्लाई करने की सुविधा नहीं है परंतु हम आपको बताते हैं कि एक्सिस की दूसरी मोबाइल एप्लीकेशन में यह सुविधा उपलब्ध है। 

Axis Direct RING APP DOWNLOAD करें 

यदि आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं। किसी कंपनी के शेयर्स खरीदना चाहते हैं। MUTUAL FUNDS में वन टाइम इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं। MUTUAL FUNDS में SPI करना चाहते हैं। कमोडिटी ट्रेडिंग करना चाहते हैं या फिर आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको Axis Securities Limited द्वारा संचालित Axis Direct RING मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करना चाहिए। यदि आप अभी इसी समय अपने स्मार्टफोन में Axis Direct RING MOBILE APP इंस्टॉल करना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर गूगल प्ले स्टोर का वह पेज डिस्प्ले हो जाएगा जहां सिंगल क्लिक के माध्यम से आप एक्सेस डायरेक्ट रिंग मोबाइल एप DOWNLOAD कर सकते हैं। 

how to apply ipo in Axis Direct RING APP

  1. सबसे पहले सुनिश्चित करें कि आपके पास में एक्सिस बैंक में सेविंग अकाउंट है और स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के लिए डिमैट अकाउंट है। 
  2. Axis Direct RING Mobile App ओपन कीजिए। यहां डैशबोर्ड पर सबसे नीचे "Investing" दिखाई देगा। उस पर क्लिक कीजिए। 
  3. अब आपको 'Initial Public Offering (IPO)' दिखाई देगा। क्लिक कर दीजिए। 
  4. आपके सामने सभी कंपनियों के आईपीओ की लिस्ट ओपन हो जाएगी। इसमें आपको कंपनी का नाम प्राइस बैंड और LOT SIZE, डेट और क्लोज डेट दिखाई देगी। इसके नीचे 'Apply Now' का विकल्प दिखाई देगा। क्लिक कर दीजिए। 
  5. IPO Orders पेज ओपन हो जाएगा यहां Bid Amount दिखाई देगा। इसका मतलब है कि आपके खाते से कितना पैसा ब्लॉक हो जाएगा और यदि आपको शेयर्स अलॉट होते हैं तो कितना पैसा आपके खाते से कट जाएगा। 
  6. इसके ठीक नीचे UPI पेमेंट का विकल्प है। उस पर TAP कर दीजिए। 
  7. अब सबसे नीचे BUY दिखाई देगा। क्लिक कर दीजिए। 
  8. IPO Orders का दूसरा पेज दिखाई देगा जहां आपको अपने आईपीओ ऑर्डर की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा। यदि आप कंफर्म है कि आपको आईपीओ अप्लाई करना है तो सबसे नीचे BUY का आर्डर प्लेस कर दीजिए। 
  9. IPO Orders का तीसरा पेज खुलेगा यहां आपको अपना UPI ID दर्ज करना है। 
  10. IPO Orders के चौथे पेज में एक बार फिर आपको समीक्षा का अवसर मिलेगा। 
  11. BUY का आर्डर प्लेस करते ही CONFIRM ORDER पेज ओपन हो जाएगा। 
  12. CONFIRM ORDER पेज पर CONFIRM विकल्प पर क्लिक कर दीजिए। 
  13. आईपीओ के लिए आपकी एप्लीकेशन फाइल हो गई है। इसकी सूचना आपको SMS एवं ईमेल के माध्यम से भी मिल जाएगी। 

विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!