HP Inc Threat Insights Report - आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कारण इंटरनेट यूजर्स को खतरा

Bhopal Samachar
HP Imagine Conference में Threat Insights Report प्रस्तुत की गई। इसमें बताया गया है कि Generative AI अपराधियों की मदद कर रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से साइबर अपराधी ऐसे सॉफ्टवेयर्स के कोड बना रहे हैं, जो आपके स्मार्टफोन और लैपटॉप में बड़ी आसानी से घुस जाएंगे। एंटीवायरस एवं किसी भी प्रकार का सिक्योरिटी सिस्टम उन्हें पकड़ नहीं पाते। 

फ्रेंच भाषा का उपयोग करने वाले इंटरनेट यूजर्स को टारगेट किया

HP Threat Insights Report में बताया गया है कि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से साइबर अपराधी कितनी आसानी से, और सबसे ताकतवर सॉफ्टवेयर बनाने में सफल हो रहे हैं। यह सॉफ्टवेयर किसी भी लैपटॉप अथवा स्मार्टफोन के सिक्योरिटी सिस्टम को तोड़ने में कामयाब हो सकते हैं। हाल ही में फ्रेंच भाषा का उपयोग करने वाले इंटरनेट यूजर्स को टारगेट किया गया। इस हमले में उनका बड़ा नुकसान हुआ है। जांच में खुलासा हुआ है कि, अपराधियों ने सिक्योरिटी सिस्टम को चकमा देकर लैपटॉप या स्मार्ट के भीतर घुस जाने वाले सॉफ्टवेयर का विकास, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से किया है। 

HP Security Lab के Principal Threat Researcher, Patrick Schläpfer ने बताया कि, रिसर्च के दौरान 12% ईमेल में ऐसे खतरनाक सॉफ्टवेयर मौजूद थे, जो लैपटॉप एवं स्मार्टफोन को नुकसान पहुंचाने में कामयाब हो गए। रिपोर्ट में बताया गया कि 61% अनजान ईमेल में जो अटैचमेंट होते हैं, उनमें जासूसी करने वाला सॉफ्टवेयर शामिल होता है। 

विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!