नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई एवं श्रमोदय आदर्श ITI में एडमिशन - NEWS TODAY

भारत सरकार, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय श्रम कल्याण संगठन द्वारा बीड़ी एवं खदान श्रमिकों के अध्ययनरत बच्चों के लिये वित्तीय सहायता योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में 'नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल' (NSP) पर प्री-मेट्रिक श्रेणी में शिक्षण के लिये आवेदन तिथि 31 अगस्त से बढ़ाकर 30 सितम्बर 2024 तक कर दी गई है। पोस्ट मेट्रिक के लिये आवेदन करने की अंतिम 31 अक्टूबर निर्धारित है।

बीड़ी एवं खदान श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति

शैक्षणिक सत्र वर्ष 2024-25 के लिये शिक्षा वित्तीय सहायता योजना में मध्यप्रदेश राज्य के बीड़ी, चूना पत्थर, डोलोमाईट, लौ-मैंग्नीज-क्रोम अयस्क खदान श्रमिकों के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में कक्षा एक से उच्च शिक्षा गृहण करने पर एक हजार रूपये से 25 हजार रूपये तक छात्रवृत्ति स्वीकृत की जाती है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये पात्र विद्यार्थियों के लिये नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डायरेक्ट लिंक के लिए कृपया यहां क्लिक करें। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 जून से प्रारंभ हो चुकी है, जो कि 30 सितम्बर तक जारी रहेगी। 

श्रमोदय आदर्श आईटीआई में 8 ट्रेडों में एडमिशन का लास्ट चांस

मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत संचालित श्रमोदय आदर्श आई.टी.आई. में वर्ष 2024-25 के लिए 08 ट्रेडों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है। जिसकी अंतिम तारीख 10 सितंबर है। प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 10 सितंबर तक आवेदन कर सकते है। श्रमोदय आदर्श आईटीआई संस्थान में केवल मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को ही प्रवेश दिया जाएगा। आठ ट्रेडों में अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वीं तथा न्यूनतम आयु 14 वर्ष होना अनिवार्य है।

जिला श्रम अधिकारी ने जानकारी दी कि संस्था में प्रवेश विद्युतकर ट्रेड में 20 पद, तकनीशियन मेक्ट्रोनिक्स अंतर्गत 24, एडवांस्ड सीएनसी मशीनिंग ट्रेड में 24, वेल्डर ट्रेड में 20, फैशन डिजाइन एण्ड टेक्नोलॉजी ट्रेड में 24, आईओटी स्मार्ट सिटी ट्रेड अंतर्गत 24, सिविल इंजीनियरिंग असिसटेंट अंतर्गत 24 एवं इंटीरियर डिजाइन एण्ड डेकोरेशन के अंतर्गत 24 पद है। इसके लिए अनिवार्य दस्तावेजों में मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल का वैध पंजीयन, 10 वीं की अंकसूची, आधार कार्ड, समग्र आईडी, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, नवीन पासपोर्ट फोटो, स्थानांतरण प्रमाण-पत्र की मूल प्रति अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए 0755-2925764 पर संपर्क किया जा सकता है। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });