भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत संचालित नवोदय विद्यालय समिति ने जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं जिसकी अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 से बढ़ाकर 23 सितंबर 2024 कर दी गई है।
नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा की तारीख
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मानपुर, जिला इंदौर के लिए वर्तमान में कक्षा पांचवी में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन भरना जारी है। प्राचार्य श्री ओ.पी. शर्मा ने बताया कि आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को इंदौर जिले का मूल निवासी होना तथा इंदौर जिले में मान्यता प्राप्त विद्यालय में इस सत्र 2024-25 में पांचवी कक्षा में अध्यनरत होना चाहिए। नवोदय प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। योग्य और इच्छुक छात्र-छात्राओं द्वारा अंतिम तिथि 23 सितंबर 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट पर अपना आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण नि:शुल्क है।
आयु सीमा का निर्धारण
इस हेतु आवश्यक परिपत्र निर्धारित प्रारूप में प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र पर अभ्यर्थी का पूर्ण विवरण, फोटोग्राफ, आधार कार्ड विवरण, माता-पिता एवं अभ्यर्थी के हस्ताक्षर सहित विवरण प्रस्तुत कर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2013 से लेकर 31 जुलाई 2015 के बीच होना चाहिए।(दोनों तिथियां सम्मिलित हैं)।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।