हर साल नियमित भर्ती करते तो शिक्षक अपने ही प्रदेश में अतिथि ना होते - Khula Khat

जब 2009 में RTE कानून आया तो उस अनुपात से एक लाख पचास हजार शिक्षकों की आवश्यकता थी। इन्होंने भर्ती नहीं करायी। इन्होंने जुगाड निकाली अतिथि शिक्षक रखने की, 2500, 3000,4100 ये वेतन था। 2010 के बाद भर्ती नहीं की। लोग औवर एज हो गये, ये टालते गये। लोग मजबूरी में अतिथि शिक्षक बने क्योंकि उन्हें घर चलाना था। पढ़ा लिखा व्यक्ति क्या करे। 

शर्म तो इन्हें आनी चाहिए ये लोगों रोजगार नहीं दे सके। जब 2019 आया चुनाव के वक्त केवल फार्म भरवाए पेपर कमलनाथ सरकार में हुआ। फिर सिंधिया जी ने अतिथि शिक्षकों के नाम पर सरकार गिरा दी। BJP की सरकार बनी, फिर वही ढर्रा स्कूल बंद करने शुरू कर दिया और अतिथि शिक्षकों को बाहर करने लगे। आज अतिथि कब्जा नहीं किये बैठा, बल्कि पढ़े लिखे लोगों के हकों पर नेता हक जमाये बैठें हैं। युवा बेरोजगार, फ्री की नहीं खाना चाहता है। उसे सरकार में बैठे लोग रोजगार दो। कैसे देते हो ये आपकी समस्या है। हर विभाग निजीकरण में कर दिया सरकार ने। युवा कहां जाएं जबाब दो जबाब दो। ✒ जितेंद्र सिंह जखोलिया, जिला ग्वालियर।

शेरनी भी 12 साल में शावक को जन्म दे देती है

कांग्रेस के जमाने मे हर 3 साल में एग्जाम होता था, लेकिन बीजपी 15 साल में एग्जाम करा रही है। वो भी भर्ती प्रक्रिया नहीं, शेरनी भी 12 साल में शावक को जन्म दे देती है। ऐसी घिनौनी सरकार से जी भर गया, सफेदी आ गई।युवा सुसाइड कर रहा है करें तो क्या करें। नौकरी के नाम पर इस सरकार को कलंक है।
Kaushal prajapati, sekretri2013@gmail.com date: Sep 21, 2024, 9:03 PM

नाम भगवान रख देने से कोई भगवान हो जाता है क्या 

आप किसी का नाम भगवान रख देंगे तो क्या वह भगवान हो जाता है। हमने तो नियमित शिक्षक के लिए आवेदन किया था। सरकार ने वैकेंसी ओपन नहीं की। कहा इस साल अतिथि शिक्षक के पद पर काम कर लो अगले साल वैकेंसी आ जाएगी। साल-दर-साल ऐसा ही चलता रहा। पिछले 56 दिनों से GFMS PORTAL के नाम पर अतिथि शिक्षकों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। हमें बंदर की तरह नचाया जा रहा है। इनकी अपनी कोई पॉलिसी नहीं है। हर दूसरे दिन पोर्टल में संशोधन किया जा रहा है। स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या कम होती जा रही है। स्कूल शिक्षा मंत्री को इन सब समस्याओं की तरफ देखना चाहिए, लेकिन वह भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं। ✒ रविकांत गुप्ता

उनके बाप का मंत्रालय है क्या

शिक्षा के मामले में मध्य प्रदेश आज भी सबसे पिछड़ा राज्य है। और इसका कारण यह है कि, यहां की शिक्षा मंत्री... उनके बाप का घर है क्या। शिक्षा मंत्रालय खरीद लिया है क्या। 5 साल की विधायकी की है। अगली बार हरा देंगे। अच्छे-अच्छे मंत्रियों को हराया है। किसी घमंड में ना रहे। ✒ राधा मोहन शर्मा ग्वालियर

पदनाम बदल दो हम भी अतिथि से सरकारी हो जाएंगे

मध्य प्रदेश सहित पूरे भारत में ही कभी जिलों के नाम बदले जाते हैं, तो कभी शहरों के कभी गांव के, तो क्या "अतिथि शिक्षक" का नाम नहीं बदला जा सकता? जब हमारे घर में कोई अतिथि आता है तो हम खुद भले ही सूखी रोटी खा लेते हैं परंतु पर हम अपने अतिथि को तो को हम अच्छे से अच्छा भोजन ही परोसने की कोशिश करते हैं, परंतु मध्य प्रदेश में तो "अतिथि शिक्षकों" के साथ बिल्कुल विपरीत व्यवहार किया जाता है। मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री द्वारा" अतिथि हो तो क्या घर पर कब्जा करोगे" इस तरीके की बयानबाजी के बाद तो सभी अतिथि शिक्षकों का आक्रोश सामने आ गया है और आना भी जरूरी था। इस तरीके का व्यवहार तो सिर्फ "माननीय शिक्षामंत्री" जी ने किया है और विद्यालयों के अंदर अतिथि शिक्षकों के साथ जो व्यवहार होता है उससे तो सभी अतिथि शिक्षक अच्छी तरह से अवगत है,परंतु शिक्षामंत्री जी के माध्यम से अतिथि शिक्षकों के साथ किया जाने वाला व्यवहार सबके सामने आ गया। माननीय शिक्षा मंत्री जी सभी का ध्यान हमारी और आकर्षित करने के लिए आपका हृदय से धन्यवाद!श्रीमती शैली शर्मा,अतिथि शिक्षक विदिशा 

अस्वीकरण: खुला-खत एक ओपन प्लेटफार्म है। यहां मध्य प्रदेश के सभी जागरूक नागरिक सरकारी नीतियों की समीक्षा करते हैं। सुझाव देते हैं एवं समस्याओं की जानकारी देते हैं। पत्र लेखक के विचार उसके निजी होते हैं। यदि आपके पास भी है कुछ ऐसा जो मध्य प्रदेश के हित में हो, तो कृपया लिख भेजिए हमारा ई-पता है:- editorbhopalsamachar@gmail.com 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसी प्रकार मध्य प्रदेश के कुछ जागरूक नागरिकों द्वारा उठाए गए मुद्दों को पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में  KhulaKhat पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });