मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित अतिशेष शिक्षक समायोजन प्रक्रिया में उपस्थित चुनौतियों को कम करने के लिए, लोक शिक्षण संचार ना रहे भोपाल द्वारा वर्ग 2 एवं वर्ग 3 के शेष अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए नवीन समय सारणी जारी कर दी गई है।
जिला शिक्षा अधिकारियों के लिए विशेष निर्देश
लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल, मध्य प्रदेश किस संचालक द्वारा एक पत्र के माध्यम से समस्त संभागीय संयुक्त संचारक लोक शिक्षण तथा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि, अतिशेष सहायक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षकों की काउंसलिंग दिनांक 29.08.2024 को एवं अतिशेष एवं माध्यमिक शिक्षकों की काउंसलिंग दिनांक 15.09.2024 को आयोजित की गई थी। उक्त काउंसलिंग में कतिपय लोक सेवक अनुपस्थित रहे अथवा उनके द्वारा शाला चयन हेतु असहमति दी गई थी। ऐसे अतिशेष समस्त लोक सेवकों को काउंसलिंग हेतु दिनांक 23.09.2023 को उपस्थित होने हेतु निर्देशित करें तथा संबंधितों को सूचना की तामिली कराएं जिसमे यह स्पष्ट लेख हो कि आपको काउंसलिंग के माध्यम से शाला चयन हेतु अंतिम अवसर दिया जा रहा है। यदि आप अनुपस्थित रहते है तो आपको आगामी माह में वेतन भुगतान न होने पर आप स्वयं उत्तरदायी होगें।
IFMIS पोर्टल में शालावार स्वीकृत पदों का ही वेतन जारी होगा
उल्लेखनीय है कि कोष एवं लेखा द्वारा अतिशेष शिक्षकों के संबंध में यह सूचित किया गया है, कि IFMIS पोर्टल में शालावार स्वीकृत पदों के आधार पर ही वेतन आहरित किया जाएगा। अतः काउंसलिंग में उपस्थित न होने एवं शाला चयन न करने पर प्रशासनिक रूप से आपको अन्यत्र पदस्थ किया जा सकेगा।" संबंधित शिक्षक को सूचना तामिल कराकर प्राप्ति की प्रति संधारित करें। काउंसलिंग निम्नानुसार होगी-
1. सहायक शिक्षक / प्राथमिक शिक्षक - दिनांक 23.09.2024 समय 11 बजे से 1:30 बजे तक।
2. उच्च श्रेणी शिक्षक / माध्यमिक शिक्षक - 23.09.2024 2 बजे तक।
विनम्र निवेदन 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।