MP स्कूल शिक्षा - राजगढ़ में शिक्षकों के एरियर भुगतान के लिए कलेक्टर ने 3 दिन का समय दिया

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शिक्षकों के लंबित एरियर भुगतान के मामले में कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को सभी लंबित भुगतान करने के लिए तीन दिन का समय दिया है। चेतावनी दी गई है कि यदि, निर्धारित समय पर भुगतान नहीं किया जाता है तो जिम्मेदार अधिकारी अथवा कर्मचारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

जिला शिक्षा अधिकारी ने संकुल प्राचार्यों से रिकॉर्ड मांगा

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त प्राचार्य संकुल केंद्र जिला राजगढ़ के नाम जारी पत्र में लिखा है कि, लोक सेवकों के लंबित एरियर भुगतान प्रकरणों के संबंध में कलेक्टर महोदय द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए 03 दिवस के अंदर लंबित एरियर भुगतान के निर्देश दिए गए हैं। विकासखण्ड अंतर्गत पदस्थ लोकसेवकों के वेतन निर्धारण के अभाव में एरियर भुगतान के प्रकरण लंबित है। लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु समस्त संकुल प्राचार्य अपने लेखापाल/संबंधित लेखाकार्य करने वाले कर्मचारी को तत्काल लोकसेवकों की सेवापुस्तिका लेकर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होने हेतु निर्देशित करें तथा वेतन निर्धारण कराने में आवश्यक सहयोग करें। 

संकुल से सेवापुस्तिका विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय में प्रस्तुत नहीं करने एवं वेतन निर्धारण नहीं कराने की स्थिति में यदि किसी लोकसेवक का एरियर भुगतान प्रकरण लंबित होना पाया जाता है तो उसके लिए संकुल प्राचार्य स्वयं उत्तरदायी होगें। संमस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लोकसेवकों के वेतन निर्धारण अनुमोदन उपरांत तत्काल एरियर भुगतान की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। 

विनम्र निवेदन 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });