मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और खास तौर पर विधायक, सांसद, राज्य सरकार के मंत्री और केंद्र सरकार के मंत्रियों के बीच में खुली कलह सामने आ रही है। रायसेन में राज्य मंत्री और सांसद के बीच, महाकौशल में विधायक और सांसद के बीच और अब टीकमगढ़ में केंद्रीय मंत्री और विधायकों के बीच में खुलेआम लड़ाई शुरू हो गई है। विधायक ललिता यादव ने तो यहां तक कह दिया कि जब पार्टी नहीं सुनती, तभी तो हमको मीडिया के पास जाना पड़ता है।
जब पार्टी नहीं सुनती तब मीडिया के पास जाते हैं
मामला केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक का है। सबसे पहले महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कामाख्या प्रताप सिंह के पिता एवं पूर्व विधायक श्री भंवर राजा ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय मंत्री श्री वीरेंद्र खटीक ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता को अपना प्रतिनिधि बनाया है। आज विधायक ललिता यादव ने श्री भंवर राजा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि, केंद्रीय मंत्री श्री वीरेंद्र खटीक पूरे लोकसभा क्षेत्र में, सभी विधानसभाओं में अनावश्यक दखल दे रहे हैं। एक प्रकार से विधायकों को परेशान कर रहे हैं। ललिता यादव ने यह भी कहा कि, जब पार्टी हमारी बात नहीं सुनती है तब हमें मीडिया के पास जाना पड़ता है।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मीडिया के पास आए थे
यहां ध्यान देना जरूरी है कि कुछ दिनों पहले ही कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय भी मीडिया के पास आए थे। उन्होंने भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार श्री शरद द्विवेदी को बुलाकर, सरकारी योजनाओं के संबंध में एक ऐसा बयान दिया था, जो केंद्र सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तीनों के संदर्भ में समझा जा सकता था। तब भी यही सवाल उठता कि, जो बात पार्टी के मंच पर की जानी चाहिए, वह बात मीडिया में क्यों कही गई।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।