मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा 5 एवं कक्षा की वार्षिक परीक्षा सत्र 2024-25 की रूपरेखा एवं परीक्षा हेतु निर्धारित पाठ्यपुस्तकों एवं सुझावात्मक प्रोजेक्ट कार्यों की सूची जारी कर दी गई हैं।
सभी स्कूल एवं मदरसों पर लागू होगा
राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से समस्त कलेक्टर्स को लिखा है कि, म.प्र. राजपत्र दिनांक 02.03.2019 अनुसार निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के नियम 10 में किए गए संशोधन के अनुक्रम में गत वर्ष अनुसार ही सत्र 2024-25 में भी प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं, मान्यता प्राप्त अशासकीय व अनुदान प्राप्त शालाओं एवं डाईस कोड प्राप्त मदरसों में कक्षा 5 व 8 में अध्ययनरत छात्रों हेतु एस.सी.ई.आर.टी./ एन.सी.ई.आर.टी. द्वारा निर्धारित पाठ्यपुस्तकों एवं पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षा का आयोजन राज्य शिक्षा केन्द्र के दिशा निर्देशानुसार किया जाएगा।
पाठ्यपुस्तकों एवं सुझावात्मक प्रोजेक्ट कार्यों की सूची की डायरेक्टर लिंक
राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से टोटल 23 पेज डॉक्यूमेंट जारी किए गए हैं। ऑनलाइन पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर, एमपी एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी 23 पेज की पीडीएफ फाइल डिस्प्ले हो जाएगी। सिंगल क्लिक से DOWNLOAD भी कर सकते हैं।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं एवं पाठ्यक्रमों, रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।