MP ESB BHOPAL ANMTST और PNST-GNMTST की रूल बुक में संशोधन - NEWS TODAY

Bhopal Samachar
Madhya Pradesh employees Selection Board, bhopal द्वारा एएनएम ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट पर पीएनएसटी एंड जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट 2024 की रूल बुक में संशोधन जारी किया गया है। 

Revised Rulebook page-  ANM Training Selection Test (ANMTST) and PNST & General Nursing and Midwifery Training Selection Test (GNMTST) 2024

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा जारी किए गए रिवाइज्ड रूल बुक पेज में लिखा है कि, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल के आदेश महम/6-4-1/48/5279/2016, ओ, दिनांक 20.08.2016 के अनु‌सार बिंदु 2.9 में उल्लेखित परीक्षा परिणाम के अंकों की सभी गणना दशमलव के दो अंकों तक की जायेगी तथा किसी भी स्थिति से अंकों को राउंडऑफ कर नहीं जोड़ा जायेगा। 

प्रश्न पत्र के प्रश्नों के संबंध में अभ्यावेदन

प्रपत्र में किसी प्रकार की त्रुटिपूर्ण प्रश्नों/उत्तरों के संबंध में केवल परीक्षार्थी द्वारा अपनी आपत्तियां इस हेतु मंडल वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रदर्शित लिंक के के माध्यम से से प्रस्तुत की जा सकती है। लिंक अपलोड होने के पश्चात तीन दिवस तक ही ऑनलाइन आपत्तियां ली जा सकेंगी। उसके उपरांत लिंक निष्क्रिय हो जावेगी। अभ्यर्थी द्वारा किसी भी प्रश्न पर एक बार आपत्ति दर्ज की जा सकेगी। एक बार आपत्ति दर्ज होने पर उस प्रश्न को विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत रूप से परीक्षण कर निर्णय लिया जावेगा। अतः उन प्रश्न पर एक बार आपत्ति दर्ज होने के उपरांत पुनः आपत्ति दर्ज कराने की आवश्यकता नहीं होगी। 

प्रति प्रश्न/उत्तर पर आपत्ति अभ्यावेदन प्रस्तुत करने हेतु अभ्य अभ्यर्थी द्वारा राशि 50/- (पचास) मात्र शुल्क देय होगा। बिन्दु क्रमांक 2.9 के अनुसार MPESB द्वारा नियुक्त विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रश्न-पत्र में त्रुटिपूर्ण प्रत्रों के साथ-साथ परीक्षार्थियों से प्रास अभ्यावेदनों पर विचार उपरान्त एवं उक्त प्रश्नों के अतिरिक्त परीक्षा में आए शेष प्रश्नों के वादच्छिक (Random) रूप से 05% प्रश्नों का निर्धारण कर विषय विशेषज्ञों के समक्ष प्रस्तुत कर उनकी अनुशंसा अनुसार अंतिम "की" (अंतिम उत्तर) तैयार की जावेगी। (ii) अंतिम उत्तर के संबंध में विषय विशेषज्ञों (कुंजी समिति) द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा। 

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!