मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष शिक्षा विभाग ग्वालियर से सुरेश चन्द्र रावत द्वारा भाजपा मण्डल संयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ कोटेश्वर मण्डल राकेश निगम के नेतृत्व में शिक्षकों की लंबे समय से लंबित समस्याओं के संबंध में आज दिनांक 17.09.2024 को जिला शिक्षा अधिकारी महोदय एवं संयुक्त संचालक महोदय ग्वालियर को शिक्षकों की समस्याओं को हल कराने के संबंध में ज्ञापन दिया।
ज्ञापन के प्रमुख बिन्दु निम्नलिखित है:-
(1) प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों के 12 वर्षीय 24 वर्षीय एवं 30 वर्षीय क्रमोन्नति आदेश जो लगभग पूरे प्रदेश में जारी हो चुके हैं लेकिन ग्वालियर जिले एवं संभाग के शिक्षकों के विगत आठ माह से लंबित हैं। उनमें जो भी कमियाँ हैं उनकी पूर्ति हेतु संबंधित संकुल प्राचायों को समय सीमा निर्धारित कर निराकरण कराया जाय। सर्विस बुकों का संधारण संकुल केन्द्रों द्वारा किया जाता है शिक्षकों द्वारा नहीं। शेष लंबित समस्त क्रमोन्नति आदेश शीघ्र जारी किये जायें।
(2) कई शिक्षकों के फरवरी 2024 में क्रमोन्नति आदेश वरिष्ठ कार्यालय द्वारा जारी कर दिये गये थे लेकिन शिक्षकों को क्रमोन्नति वेतनमान आज दिनांक तक भी प्राप्त नही हुआ है। क्रमोन्नति वेतनमान जोडकर ही अगले माह वेतन का भुगतान कराया जाय। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी करें।
(3) सातवें वेतनमान की सभी किस्तों का भुगतान मई 2024 तक समस्त शिक्षकों को हो जाना था लेकिन आज दिनांक तक भी ग्वालियर जिले के सभी ब्लॉकों में कई शिक्षकों की किस्तें लंबित हैं उनकी जानकारी मंगाकर समय सीमा में भुगतान हेतु आदेशित करें।
ज्ञापन में अपनी समस्याओं के संबंध में प्रदीप राठौर, अरविंद शर्मा, बबीता सेंगर, तुलसी रावत, रीना राजे, सीमा श्रीवास्तव, ज्योति कुशवाह, सुनीता ताल्या, सुषमा चौहान, किरन माहौर, पंचम सिंह, हाकिम धाकड, लक्ष्मी किरार, गीता नरवरिया, पंचम सिंह राजपूत, राजीव शर्मा, मुकेश शर्मा, रेनू नरवरिया अंकुश गुप्ता, मनीष कुमार, कुलदीप सिंह तौमर, मधु नरवरिया, रामवीर सिंह गुर्जर, मुस्तकीम खान, रविन्द्र सिंह जाटव आदि शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित थे।
विनम्र निवेदन 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।