ग्वालियर एवं चंबल संभाग में संचालित सभी शासकीय विभागों के कार्यालयों में पदस्थ लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के लिये विभागीय लेखा परीक्षण परीक्षा आयोजित होने जा रही है। इस सिलसिले में लिपिक वर्गीय कर्मचारियों से 10 सितम्बर तक आवेदन मांगे गए हैं।
विभागीय लेखा परीक्षण परीक्षा 2024-25
लेखा परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक लिपिक वर्गीय कर्मचारी लेखा प्रशिक्षण शाला से आवेदन के प्रारूप प्राप्त कर 10 सितम्बर को सायंकाल 5 बजे तक जमा कर सकते हैं। प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन लिपिक वर्गीय कर्मचारियों ने लेखा प्रशिक्षण शाला में लेखा का प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उन्हीं के लिए कोष एवं लेखा संचालनालय द्वारा विभागीय लेखा परीक्षण परीक्षा 2024-25 आयोजित की जा रही है।
गुना अस्पताल रोड - 50 अवैध गुमटियां एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाया
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अपर कलेक्टर गुना के मार्गदर्शन में शहर के अवैध अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही सतत जारी है। इसी क्रम में आवागमन की सुविधा को सुगम बनाने की दृष्टि से आज जिला चिकित्सालय गेट से सदर बाजार तक कोतवाली गली का 50 अवैध गुमटियां एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। जिससे आने वाले समय मे एम्बुलेंस एवं मरीजों के वाहनों के आवागमन आसान हो सकेगा। इस दौरान तहसीलदार गुना नगरीय श्री जीएस बैरवा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गुना श्री तेजसिंह यादव, थाना प्रभारी ब्रजमोहन सिंह, एस.डी.आर.एफ. की टीम सहित पुलिस बल, नगरपालिका का अमला उपस्थित रहा।
विनम्र निवेदन 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।