ग्वालियर कलेक्टर ने मिट्टी से ईको फ्रेंडली गणेश बनाए, वर्कशॉप में शामिल हुईं - MP NEWS

पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पंहुचाने एवं नागरिकों को प्रेरित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने मिट्टी से गणेश जी की मूर्ति बनाई। ईको फ्रेंडली गणेश जी बनाने के लिए शुक्रवार को विजयनगर एक्सटेंशन पार्क चेतकपुरी में आयोजित वर्कशॉप में कलेक्टर श्रीमती चौहान शामिल हुईं। साथ ही कार्यशाला में भाग लेने आईं महिलाओं के साथ बैठकर चिकनी मिट्टी से गणेश जी की मूर्तियाँ बनाईं। साथ ही अपील की कि शहरवासी गणेश महोत्सव के पावन अवसर पर अपने-अपने घरों में मिट्टी के गणेश जी स्थापित करें। 

विपिन एकता विकास परिषद का अभियान

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने ईको फ्रेंडली कार्यशाला में मौजूद महिलाओं एवं छात्राओं से भी आह्वान किया कि वे अपने-अपने घरों में तो ईको फ्रेंडली मिट्टी के भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करें हीं, साथ ही अपने पड़ोसियों, रिश्तेदारों व जान-पहचान वालों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कार्यशाला में बड़ी संख्या में महिलाओं और आर्ट से जुड़ी छात्राओं ने हिस्सा लिया। ग्वालियर शहर और जिले के पर्यावरण को प्लास्टर ऑफ पेरिस एवं कैमिकल से पहुँचने वाली हानि से बचाने के लिए सामाजिक संस्था विपिन एकता विकास परिषद द्वारा ईको फ्रेडली गणेश जी बनाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।  

इसी के तहत शुक्रवार को विजयानगर पार्क में आयोजित वर्कशॉप में शहरवासियों को मिट्टी के गणेश जी बनाने की विधि समझाई। साथ ही गणेश उत्सव के समापन के अवसर पर अपने अपने घरों में ही मिट्टी के गणेश जी विशर्जित करने का संकल्प भी दिलाया। वर्कशॉप में विपिन एकता विकास परिषद की सुश्री रानू नाहर ने सभी को गणेश जी की प्रतिमा बनाना सिखाया। इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी खेल सुश्री विजेता चौहान, श्रीमती स्वराज गुप्ता, श्रीमती अंजली गुप्ता, श्रीमती विनिता तायल, श्रीमती मेघा खंडेलवाल सहित बडी संख्या में समाज सेवी महिलायें उपस्थित रहीं। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });